IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

पीठासीन, सहायक पीठासीन और पोलिंग अधिकारी होते हैं चुनाव का महत्वपूर्ण हिस्सा – जिला निर्वाचन अधिकारी

अनाधिकृत व्यक्ति नहीं कर सकते मतदान केन्द्र में प्रवेश, फोटो-वीडियो पर भी पाबंदी – डा. यश गर्ग

जिला निर्वाचन अधिकारी ने आयोजित पीठासीन, सहायक पीठासीन और पोलिंग अधिकारियों की रिहर्सल की करी अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 24 सितम्बर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने आज इंद्रधनुष आॅडिटोरियम सेक्टर-5 पंचकूला में आयोजित पीठासीन, सहायक पीठासीन और पोलिंग अधिकारियों की रिहर्सल की अध्यक्षता की। उपायुक्त ने मौजूद मतदान के लिए गठित टीमों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 को चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार करवाया जाना है। चुनाव पारदर्शी, निष्पक्ष और बिना पक्षपात होना चाहिए। चुनाव प्रक्रिया में मतदान करवाने वाली टीम यानी पीठासीन, सहायक पीठासीन और पोलिंग अधिकारी महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं। इसीलिए पूरी टीम का आचार, विचार और व्यवहार अच्छा रहना चाहिए। आप सभी महत्वपूर्ण संवैधानिक कर्तव्य को पूरा करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान टीम को ईवीएम मशीनें और कुछ फाॅर्म दिए जाएंगे। इन फाॅर्म को ध्यान से भरते हुए उम्मीदवारों के एजेंटों और अधिकारियों के हस्ताक्षर करवाएं। फाॅर्म सभी एजेंटों के सामने भरा जाने, क्योंकि सही भरा जाने से चुनाव प्रक्रिया को आसान बना देते है।
उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीनों का लेकर पीठासीन अधिकारी को सर्तक रहना है। उम्मीदवारों के एजेंटों की मौजूदगी में सबसे पहले माॅकपोल को संपन्न करवाना है। माॅकपोल संपन्न होने के बाद सीयू और वीवीपैट को ध्यानपूर्वक क्लीयर करें, क्लीयर होने के बाद ही माॅकपोल सर्टिफिकेट जारी करें। उन्होंने कहा कि कोई भी टीम मतदान केन्द्र पर जाते या वापस आते समय सरकारी वाहन का प्रयोग करेगी। सभी अधिकारी-कर्मचारी एक-दूसरे की स्पाॅट करते हुए मतदान कार्य को संपन्न करें। उपायुक्त ने आशा व्यक्ति करते हुए कहा कि सभी अधिकारी- कर्मचारी लोकसभा चुनाव की तर्ज पर विधानसभा चुनाव को भी अच्छे से पूरा करेंगे।

सूचना के बाद 10 मिनट में मतदान केन्द्र पर पहुंचेंगे सेक्टर मजिस्ट्रेट

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान केन्द्र पर वोट का रिकाॅर्ड अलग-अलग तरह से रखा जाता है। सभी रिकाॅर्ड में समानता होनी चाहिए। इसी रिकाॅर्ड के आधार पर आॅनलाइन एंट्री होनी है। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को काम करते हुए दैर्य बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या, कमी, दिक्कत या अव्यवस्था होने पर सेक्टर अधिकारी से संपर्क करें। 10 मिनट के अन्दर सेक्टर अधिकारी आपके पास मौजूद होंगे। इसके साथ ही रिटर्निंग अधिकारी और कंट्रोल रूम में संपर्क करें। किसी भी टीम को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

मतदान केन्द्र वीडियो सर्विलांस पर रहेंगे

डा. यश गर्ग ने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार पीठासीन अधिकारी मतदान केन्द्र में फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है। मतदान केन्द्र पर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। मतदान केन्द्र में जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस उपायुक्त, रिटर्निंग अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, चुनाव आयोग द्वारा गठित दल, प्रत्याशी और प्रत्याशी का एजेंट ही प्रवेश कर सकता है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर पीठासीन अधिकारी पुलिस को अंदर बुला सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव में सुरक्षा बल पर्याप्त मात्रा में है। मतदान केन्द्र के बाहर पुलिस के जवान भी मौजूद रहेंगे, जो जांच के बाद ही मतदाता को अंदर भेजेंगे। मतदाता अपने साथ आईडी कार्ड, मतदान पर्ची लेकर ही आ सकता है। इसके अलावा सभी वस्तुओं को मतदान केन्द्र में लेकर जाने पर रोक रहेगी। कोई भी अंदर की फोटो या वीडिया ना बनाए और ना ही पीठासीन अधिकारी ऐसा करने दें। सभी मतदान केन्द्र वीडियो सर्विलांस पर रहेंगे। इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी गतिविधियों पर ध्यान रखें।

637 टीमों के 2548 अधिकारियों-कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला पंचकूला में 455 मतदान केन्द्र स्थापित किये गए हैं, इनमें मतदान करवाने के लिए 2548 अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। 01-कालका विधानसभा में 430 मतदान केन्द्र हैं, इनमें मतदान के लिए 1288 अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षण में शामिल किया गया है। 02-पंचकूला विधानसभा में 425 मतदान केन्द्र स्थापित किये गए हैं, इनमें मतदान के लिए 1260 अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षण में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला के 455 केंद्रों के लिए 140 प्रतिशत यानी 637 टीमों को तैयार किया है। प्रत्येक टीम में एक पीठासीन, एक सहायक पीठासीन और दो-दो पोलिंग अधिकारी शामिल हैं। सभी केन्द्रों पर एक-एक टीम भेजी जाएगी और 40 फीसदी टीम को रिजर्व रखा जाएगा।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर एसडीएम रिटर्निंग अधिकारी कालका राजेश पुनिया, एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी पंचकूला गौरव चैहान, जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी राजन सिंगला, तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी कालका विवेक गोयल, चुनाव नायब तहसीलदार अजय राठी, कानूनगो कुलदीप सिंह समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारिगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com