Park Grecian Hospital, Mohali Announces Launch of IMARS with Prof. (Dr.) Pawanindra Lal at the Helm

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना की समयावधि बढ़ी, नवंबर तक मिलता रहेगा पात्र परिवारों को मुफ्त राशन

सिरसा, 01 जुलाई।

For Detailed News-


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की समयावधि को बढ़ा दिया गया है, योजना के तहत फ्री राशन अब नवंबर 2021 तक मिलता रहेगा। पहले योजना के तहत जून 2021 तक एएवाई (गुलाबी कार्ड), बीपीएल (पीला कार्ड) व ओपीएच (खाकी कार्ड) धारकों को फ्री राशन मिलना था।


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत एएवाई (गुलाबी कार्ड), बीपीएल (पीला कार्ड) व ओपीएच (खाकी कार्ड) धारकों को 5 किलोग्राम प्रति सदस्य मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। राशन कार्ड पर मिलने वाले तय कोटे के अतिरिक्त यह 5 किलोग्राम प्रति सदस्य अनाज निशुल्क दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा बीपीएल, एएवाई, ओपीएच कार्ड धारकों को निर्धारित मात्रा व दर के हिसाब से राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिला में एएवाई-गुलाबी के राशनकार्डों की संख्या 20,678 है, बीपीएल-पीला राशनकार्डों की संख्या 44,554 व ओपीएच-खाकी राशनकार्डों की संख्या 55,211 है।


उपायुक्त ने बताया कि योजना के तहत गुलाबी (एएवाई) कार्ड पर 25 किलोग्राम गेंहू 2 रुपये प्रति किलो, 10 किलोग्राम बाजरा एक रुपये प्रति किलोग्राम व एक किलोग्राम चीनी 13.50 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से दी जाएगी। इसके अलावा पीले (बीपीएल) राशन कार्ड पर तीन किलो गेंहू दो रुपये प्रति किलोग्राम दी दस से प्रति सदस्य, दो किलो बाजरा एक रुपये प्रति किलो प्रति सदस्य तथा एक किलो चीनी 13.50 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से दी जाएगी। साथ ही खाकी (ओपीएच) राशन कार्ड धारकों को राष्टï्रीय सुरक्षा खाद्य अधिनियम 2013 के तहत  तीन किलोग्राम गेहूं दो रुपये प्रति किलो व दो किलोग्राम बाजरा प्रति सदस्य की दर पर प्रति सदस्य के हिसाब से दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि यदि किसी लाभार्थी को राशन वितरण के संबंध में कोई शिकायत है तो वे संबंधित जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक के कार्यालय दूरभाष नंबर 01666-248422 में या मुख्यालय पर स्थित राज्य उपभोक्ता सहायता केंद्र के टोल फ्री नंबर 1800-180-2087, 1967 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।