गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

पिंजौर के  गांव जौलुवाल जाटान पहुँची विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद

ग्राम सरपंच रेनू बाला और अन्य मौजीज लोगों ने यात्रा का किया भव्य स्वागत, यात्रा के प्रति ग्रामीणों में भारी उत्साह

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के रिकॉर्डेड भाषण से गांववासी हुए लाभान्वित

हरियाणा एग्रो के निदेशक ने मौके पर बांटे  जनकल्याणकारी योजनाओं के सर्टिफिकेट

For Detailed

पंचकूला, 13 दिसंबर बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य व हरियाणा एग्रो के निदेशक श्री श्याम लाल बंसल ने आज विकसित भारत यात्रा के अवसर पर ब्लाक पिंजौर के गांव जौलुवाल जाटान के राजकीय माडल/प्राईमरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी आशीष चैहान व पीडब्लयूडी बीएंडआर के कार्यकारी अभियंता अरूण कुमार, बीडीपीओं मार्टिना महाजन और बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष संजीव कौशल भी  उपस्थित थ्ेा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का सरपंच रेनू बाला और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भव्य स्वागत किया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अवसर पर बोलते हुए  श्री श्याम लाल बसंल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों व देश के जवानों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनांए चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आज किसानों के खाते में सीधा केंद्र से पैसा चलता है और पूरा का पूरा उनके खाते में पहुंचता है। उन्होने कहा कि सेना के जवान दिन रात हमारी सीमाओं पर पहरा दे रहे है। उनकी बदौलत ही हम अपने घरों में चैन की नींद सोते है। उन्होने कहा कि आज भारत के प्रधानमंत्री श्री नरें्रद मोदी से अमेरिका के राष्ट्रपति सलाह मशवरा करते है और उनकी दी हुई सलाह पर अमल करते है। वो दिन दूर नही जब भारत विश्व गुरु बनेगा। उन्होने कहा कि सरकार आपके द्वार आई है केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले। प्रशासन द्वारा स्टालों के माध्यम से आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, स्वरोजगार के लिए लोन, उज्जवला योजना के तहत गैस कनैक्शन और अन्य स्टालों पर आकर अपनी समस्याओं का तुरंत निवारण करवाएं व लाभ उठाएं।  
इस अवसर पर श्री बंसल ने पीएम वंदन योजना, अटल पैंशन, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आयुष्मान/चिरायु कार्ड और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए।

इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न  जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया जिससे लोग लाभान्वित हुए।

एलईडी वैन जिला के सभी गांवों में केंद्र और राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाएगी । यह वैन प्रत्येक दिन में दो गांवों को कवर करेगी। इसके पश्चात अगले चरण में सभी वार्डों को भी कवर किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के साथ साथ    मौके पर ही लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देना है ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी लाभ से वंचित ना रहे।
इस अवसर पर बच्चों ने स्वागत गीत, ग्रुप डांस, देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। श्री बसंल ने सास्कृतिक प्रस्तुति की भूरी भूरी प्रशंसा की और उनको प्रश्सति पत्र देकर सम्मानित किया।

 इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष संजीव कौशल, पंचायत समिति के वाईस चैयरमेन राम किशन, प्रदेश किसान मोर्चा के सदस्य रामदयाल नेगी, शिव कुमार शिवाजी, बीजेपी के नेता, कार्यक्रता तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com