गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

पात्र परिवारों के लिए लाभकारी आयुष्मान भारत योजना: उपायुक्त अजय सिंह तोमर

– योजना में प्रति वर्ष पांच लाख तक के खर्च का मुफ्त उपचार


सिरसा, 10 जुलाई।

For Detailed News


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान) पात्र परिवारों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है। योजना के तहत उपचार का सारा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाता है।


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि जिन पात्र परिवारों के सदस्यों ने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है, उसको तत्काल कार्ड बनवाना चाहिए। योजना का लाभ कार्ड धारक को ही मिलता है। यह कार्ड पात्र परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए अलग-अलग बनाया जा रहा है। इस योजना के तहत पात्र परिवार के कार्ड होल्डर सदस्य को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक सरकारी व सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पताल में फ्री इलाज की सुविधा है। जिला के नागरिक अस्पताल व सीएचसी में योजना के तहत फ्री इलाज की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। योजना के लिए जिला में प्राइवेट अस्पताल सूचीबद्ध किए गए हैं। इन सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों में भी कार्ड होल्डर को योजना के तहत फ्री इलाज की सुविधा उपलब्ध है।


        उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर 2018 में असहाय परिवारों को बीमारियों का निशुल्क इलाज करने की सुविधा प्रदान करने के लिए यह योजना लागू की थी।  भारत सरकार ने आयुष्मान योजना शुरू कर गरीब एवं असहाय परिवारों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी राहत प्रदान की है। उन्होंने कहा कि यह योजना पूर्णतरू कैशलेस है, लाभार्थी व्यक्ति केवल अपना आयुष्मान भारत कार्ड दिखाकर ही पैनल पर लिए गए निजी अथवा सरकारी अस्पतालों में अपना मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं।

ttps://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए पात्र नागरिक किसी भी अटल सेवा केंद्र पर जाकर अपने पहचान पत्र, राशन कार्ड दिखाकर बनवा सकता है। इसके लिए पैनल पर लिए गए निजी अस्पतालों तथा सरकारी अस्पतालों में भी यह कार्ड मुफ्त में बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना की अनूठी विशेषता पोर्टेबिलिटी है यानी चाहे मरीज किसी भी राज्य का हो, वह किसी भी राज्य के पैनल पर लिए गए निजी अथवा सरकारी अस्पताल में अपना मुफ्त इलाज करवा सकता है।