*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

पांच दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

नगराधीश ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम करी शिरकत

पंचकूला, 25 अप्रैल

For Detailed


उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 14 पंचकूला में  21 से 25 अप्रैल 2025  तक चल रहे प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ, भूचाल, आग, ट्रेफिक, हवाई हमले व रसों के द्वारा लगाई जाने वालीं 15 गांठों के बारे में भी बेसिक ट्रेनिंग दी गई व प्रशिक्षण के आखरी दिन श्री विश्वनाथ  ने आज समापन अवसर पर राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 14 पंचकूला में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की व महाविद्यालय में चल रहे प्रशिक्षण का भी समापन करवाया और कहा ये प्रशिक्षण आपदा की समय में बचने ओर जान मॉल की सुरक्षा में लाभकारी सिद्ध होगा, कहा आप ऐसे ही बच्चों को आपदा के  प्रति प्रशिक्षण देते रहे और उन्हें जागृत करते रहे ताकि भविष्य में कभी आपदा आये तो जिन बच्चों ने प्रशिक्षण लिया हम उनसे आपातकालीन स्थिति में काम ले सके ताकि व लोगों की जान माल की रक्षा कर सके।

उन्होंने प्रिन्सिपल श्रीमती ऋचा सेतिया, श्री अतुल खुल्लर व समस्त स्टाफ के साथ अधीक्षक श्री सुखदीप सिंह ट्रेनिंग इनचार्ज व उनकी टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

https://propertyliquid.com