पांच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
सिरसा, 26 नवंबर।
भारतीय रैडक्रॉस सोसायटी की जिला शाखा द्वारा स्थानीय राजकीय नैशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में चल रहे जिला स्तरीय यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन समारोह के अवसर पर चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के ओएसडी टू वाईस चांसलर डा. राज कुमार सिवाच ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि डा. राज कुमार सिवाच ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस पांच दिवसीय शिविर से युवाओं ने जो कुछ भी सीखा है उसका अनुसरण अपने जीवन में अवश्य करें। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग की समाज में अहम भूमिका है तथा युवा वर्ग समाज में फैली बुराईयों को दूर करने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को मोबाईल का प्रयोग कम करके यही समय समाज सेवा में लगाना चाहिए ताकि देश आगे बढ़े।
जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर ने बताया कि पांच दिवसीय शिविर में जिला सिरसा के 17 महाविद्यालयों से आए हुए 120 छात्र/छात्राएं व काउंसलर ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताएं जैसे प्रश्नोत्तरी, भाषण, सांस्कृतिक नृत्य, तथा दहेज प्रथा, नशामुक्ति, प्रदूषण नियंत्रण, रक्तदान व स्व’छता अभियान आदि विषयों पर वाद-विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई भी आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि शिविर के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए भिन्न-भिन्न मुख्य वक्ताओं जैसे सीआरडीएवी गल्र्ज कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रिंसीपल डा कृष्ण कांत, रोड़ सेफटी ऑफिसर सौरभ सिंह, चौ. देवी लाल यूनिवर्सिटी सिरसा से प्रो. विष्णु भगवान, प्रो. सत्यवान दलाल, प्रो. राज कुमार, डा. अंजू, मुख्त्यार सिंह मैमोरियल डिग्री कॉलेज बहबलपुर (फतेहाबाद) की प्रिंसीपल डा. शिखा गोयल तथा डाईटीशिन डा. पूजा बांसल ने अपने विचार रखे।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी चौ. देवीलाल यूनिवर्सिटी की टीम ने प्रथम, डा. बीआर अंबेडकर कॉलेज, डबवाली की टीम द्वितीय तथा लॉर्ड शिवा कॉलेज ऑफ फार्मेंसी सिरसा की टीम तृतीय स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में रशोभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विपिन ने प्रथम व पिंकी देवी ने द्वितीय तथा नैशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिरसा की छात्रा निशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता में भगवान श्री कृष्ण कॉलेज ऑफ एजुकेशन डबवाली की दीपिका ने प्रथम व रीतू ने द्वितीय तथा नैशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन की निशा ने तृतीय स्थान हासिल किया। साथ ही दहेज प्रथा, नशामुक्ति, प्रदूषण नियंत्रण, रक्तदान व स्व’छता अभियान आदि विषयों पर हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता में जननायक चौ. देवीलाल मैमोरियल पीजी कॉलेज सिरसा की राशि कपूर ने प्रथम, सीडीएलएसआईईटी पन्नीवाला मोटा के राजवर्धन ने द्वितीय तथा इस कॉलेज के रितेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त शिविर की सर्वश्रेष्ठ टीम का अवार्ड रशोभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिरसा, सर्वश्रेष्ण महिला काउंसलर का अवार्ड जननायक चौ. देवीलाल मैमोरियल पीजी कॉलेज सिरसा की सहायक प्रोफैसर श्रुति सेठी, सर्वश्रेष्ठ पुरूष काउंसलर का अवार्ड डा. बीआर अंबेडकर गोरमेंट कॉलेज डबवाली के सहायक प्रो. पाल सिंह, शिविर में सबसे अधिक सहयोग देने का अवार्ड नैशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिरसा के कपिल कुमार सैनी को दिया गया। शिविर के सर्वश्रेष्ठ युवा (पुरूष) का अवार्ड नैशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिरसा के गौरव तथा सर्वश्रेष्ठ युवा (महिला) का अवार्ड चौ. देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा की पूजा एवं प्रिंयका व सर्वश्रेष्ठ समन्वय प्रदान करने का अवार्ड शगन कुमार को प्रदान किया गया। मंच संचालन के लिए व शिविर में अन्य सहयोग देने के लिए लॉर्ड शिवा कॉलेज ऑफ फार्मेंसी सिरसा के प्रिंसी को अवार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। डा. राज कुमार सिवाच ने सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रैडक्रॉस के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने नैशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिरसा की प्रिंसीपल पूनम मिगलानी व कॉलेज के स्टॉफ का उक्त शिविर आयोजित उनके कॉलेज में करवाने के लिए विशेष रूप से धन्यवाद व्यक्त किया गया तथा कॉलेज को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर नैशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिरसा के उप प्रधान देशकमल बिश्नोई, रैडक्रॉस के कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी शर्मा, जिला प्रशिक्षण अधिकारी गुरमीत सिंह सैनी, सहायक पवन कुमार व राहुल अरोड़ा तथा रैडक्रॉस के अन्य कर्मचारीगरण उपस्थित थे।