MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

पश्चिमी कमांड, चंडीमंदिर, पंचकूला में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

पंचकूला 21 जून।

For Detailed

हरियाणा योग आयोग द्वारा वेस्टर्न कमांड, भारतीय सेना के सहयोग से 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पश्चिमी कमांड मुख्यालय, चंडीमंदिर में 21 जून 2025 को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 300 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों में सेना के अधिकारी, जवान एवं उनके परिजन भी सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल मोहित वाधवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि डॉ. पवन गुप्ता, सदस्य, हरियाणा योग आयोग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त वेस्टर्न कमांड के कई वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में डॉ. पवन गुप्ता ने हरियाणा योग आयोग द्वारा राज्य एवं देशभर में योग और प्राकृतिक चिकित्सा के प्रचार-प्रसार हेतु किए जा रहे निरंतर प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने गौरव पूर्वक बताया कि अब योग को स्कूल पाठ्यक्रम में भी सम्मिलित कर लिया गया है और चंडीमंदिर आर्मी स्टेशन में नियमित रूप से योग कक्षाएं आयोग द्वारा संचालित की जा रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आयोग अनुसंधान के कार्यों, राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंसों तथा ITBP, CRPF, BSF एवं पुलिस बलों सहित देश की सुरक्षा बलों के साथ मिलकर योग के माध्यम से समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने हेतु सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।

https://propertyliquid.com

कॉमन योगा प्रोटोकॉल सत्र का संचालन डॉ. जसप्रीत कौर, हरियाणा योग आयोग द्वारा किया गया। उनके साथ योग प्रदर्शनकर्ताओं के रूप में श्रीमती मोनिका, श्री संदीप एवं श्री जगदीश कुमार, हरियाणा योग आयोग से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के एथलीट दिव्या एवं अभय द्वारा अत्यंत प्रभावशाली योग प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया, जिसकी सभी दर्शकों द्वारा ताली बजाकर प्रशंसा की गई।

कार्यक्रम का समापन 11 डोगरा रेजिमेंट से लेफ्टिनेंट ध्रुव द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिन्होंने हरियाणा योग आयोग एवं भारतीय सेना के संयुक्त प्रयासों की सराहना की और योग के माध्यम से स्वास्थ्य एवं अनुशासन की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

https://propertyliquid.com