*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

पशुओं के प्रति क्रूरता की रोकथाम सोसायटी (एसपी सीए), पंचकूला की गवर्निंग काउंसिल की तीसरी बैठक

For Detailed

पंचकूला, 10 अक्टूबर – पशुओं के प्रति क्रूरता की रोकथाम सोसायटी (एसपीसीए), पंचकूला की गवर्निंग काउंसिल की तीसरी बैठक आज उपायुक्त पंचकूला एवं सोसायटी के अध्यक्ष श्री सतपाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक की शुरुआत डॉ. रणजीत सिंह जादौन, उप निदेशक, पशुपालन एवं दुग्ध विभाग पंचकूला एवं सचिव, (एसपीसीए), द्वारा की गई, जिन्होंने पिछली बैठकों में लिए गए निर्णयों की कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा जिले में पशु कल्याण से संबंधित चल रही गतिविधियों की समीक्षा की।

बैठक में सोसायटी के प्रबंधन, पशु आश्रय गृह, घायल पशुओं के बचाव एवं पुनर्वास, तथा पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने विभिन्न विभागों और पशु कल्याण संगठनों के बीच घनिष्ठ समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि पशुओं के त्वरित बचाव, उपचार और देखभाल सुनिश्चित की जा सके।

अन्य विषयों में सुखदर्शनपुर से जलौली में इन्फर्मरी स्थानांतरित करने, एसपीसीए के लिए शेड निर्माण, गौशालाओं में पुनर्वासित आवारा पशुओं के लिए दवाइयों की खरीद, तथा एसपीसीए के प्रशासक की नियुक्ति जैसे एजेंडा बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में श्रीमती निशा यादव, अतिरिक्त उपायुक्त, पंचकूला ने भी भाग लिया और पशु कल्याण गतिविधियों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के लिए मूल्यवान सुझाव दिए।

बैठक में डीएमसी पंचकूला श्री विनोद नेहरा , डॉ. मुल्क राज सिंगला , डॉ. ईश्वर सिंह, एसडीओ पंचकूला, डॉक्टर संजय खोखर, पशु चिकित्सा पिंजौर ,डॉ सुषमा यादव,तथा कामधेनु गौशाला पिंजौर एवं माधव गौशाला सुखदर्शनपुर के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

बैठक का समापन डॉ. रणजीत सिंह जादौन, उप निदेशक, पशुपालन एवं दुग्ध विभाग–सह–सचिव, एसपीसीए, पंचकूला द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ किया गया।

https://propertyliquid.com