Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

परिवार को लड़कियों की शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए शपथ दिलवाई

राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटी मोरनी में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 24 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटी मोरनी में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस व बेटी बचाओ बेटी अभियान के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी डा. सविता नेहरा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और शिक्षा विभाग से प्रिंसिपल श्री पवन ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग किया। इसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र व छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए अपने विचार प्रस्तुत किए, जिसमें छात्रों द्वारा लड़कियों की जन्म से पहले हत्या करने वालों की कड़ी निंदा की। वहीं उन द्वारा समाज को व परिवार को लड़कियों की शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए शपथ भी ली गई।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में छात्राओं को माहवारी के दौरान क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए, वह कैसे वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें इस बारे भी जानकारी दी गई। साथ ही मिशन वात्सल्य के बारे में भी उन्हें विस्तृत जानकारी दी गई कि वह इस बारे अपने परिवार में आसपास के लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें। साथ ही उन्हें यह भी समझाया कि यदि उन्हें कोई लावारिस बच्चा मिलता है तो वह तुरंत इस बारे 112 या 1098 नंबर पर जानकारी दें।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा खूब खुशी मनाते हुए नृत्य किया गया। इस समारोह में 1 वर्ष से कम आयु की लड़कियों की माता को किट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गांव की महिला पंच पुष्पा कुमारी व स्कूल से लेक्चर सुनील दत्त, पीजीटी टीचर कविता व टीजीटी इंग्लिश टीचर अजय मलिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ममता देवी, उमा देवी व विमल द्वारा किया गया।

https://propertyliquid.com