147 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों ने भरा 12डी फार्म, रिटर्निंग अधिकारी घर-घर जाकर डलवाएंगे वोट - डा. यश गर्ग

पराली जलाने वाले 105 किसानों पर डेढ लाख रूपये से अधिक का जुर्माना, एक पर एफआई आर दर्ज

सिरसा, 4 नवम्बर।


उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि पराली जलाने से बढते प्रदूषण की गंभीरता के मद्ïदेनजर हरसैक द्वारा अब तक 105 किसानों पर एक लाख 77 हजार रुपये से अधिक जुर्माना किया गया है और जोधका गांव के एक किसान पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है।


उन्होंने बताया कि हरसैक द्वारा जिला में पराली जलाने के 205 स्थानों को चिन्हित किया गया है। इसके अलावा 30 गांव जो पराली जलाने के लिए अति संवदेनशील है, उनमें ग्राम सभा के माध्यम से किसानों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला सिरसा में पराली प्रबंधन के पर्याप्त कृषि यंत्र है और 198 कस्टम हायरिंग सैंटर भी स्थापित किए गए हैं, जिससे किसान रियायती दरों पर या किराय पर भी कृषि यंत्र लेकर पराली प्रबंधन कर सकते हैं। सिरसा में 100 स्ट्रा बेलर यूनिट अनुदान पर दिए जा रहे हैं, जिससे किसानों को पराली प्रबंधन मेें सहायता मिलेगी। इसके अलावा 60 पंचायतों को जहां धान की पैदावार ज्यादा होती है, कस्टम हेयरिंग सैंटर स्थापित किए जा रहे हैं। उपायुक्त ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा पराली जलाने की घटना में कमी आई है। पिछले वर्ष कुल 423 आगजनी की घटनाएं हुई थी, जिसमें 370 एकड़ क्षेत्रफल में फसल अवशेष जलाया गया था, जबकि इस वर्ष अब तक 205 जगह आगजनी की घटना हुई है, जिसमें 112 एकड़ में फसल अवशेष जलाया गया है। उन्होंने किसानों से आहवान किया कि वे पर्यावरण को बचाने में सहयोग करें और पराली न जलाएं। उन्होंने कहा कि पराली जलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी और जो व्यक्ति पराली जलाने वाले की सूचना देगा उसे एक हजार रूपये का ईनाम दिया जाएगा और उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। 

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply