पराली जलाने को लेकर संवेदनशील गांव चिन्हित, अधिकारियों की लगाई ड्यूटी
सिरसा, 7 नवंबर।
उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि सर्वाेच्च न्यायालय के आदेशानुसार जिला में पराली जलाये जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है। आदेशों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रशासन द्वारा चिह्निïत संवेदनशील गांवों में अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई है। उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर तैनात अधिकारी अलॉट किए गए गांवों में पराली जलाने की घटनाओं की रोकथाम करेंगे और आदेशों की उल्लंघना करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध तुरंत कार्रवाई अमल में लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि संबंधित उपमंडल अधिकारी ना. द्वारा भी इन गांवों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी।
उन्होंने बताया कि सिरसा उपमंडल के गांव भावदीन में सचिव मार्केट कमेटी डिंग, नरेलखेड़ा में तहसीलदार सिरसा, पतली डाबर में कानूनगो डिंग, जोधकां में नायब तहसीलदार सिरसा, सिकंदरपुर में कानूनगो सिकंदरपुर, बाजेकां में कानूनगो शाहपुर बेगू, रसूलपुर में कानूनगो सिरसा, झोरडऩाली में बीडीपीओ बड़ागुढा, चामल में कानूनगो पंजुआना, मंगाला में बीडीपीओ सिरसा, मल्लेकां में सचिव मार्केट कमेटी सिरसा तथा माधोसिंघाना में कानूनगो माधोसिंघाना की ड्यूटियां लगाई गई है।
ऐलनाबाद उपमंडल के गांव रानियां में सचिव मार्केट कमेटी रानियां, ओटू में कानूनगो ओटू, अभोली में नायब तहसीलदार रानियां, करीवाला में बीडीपीओ रानियां, बणी में कानूनगो जीवन नगर, भड़ोलियांवाली में तहसीलदार रानियां, अमृतसर / प्रतापनगर में नायब तहसीलदार रानियां, बाहिया में कानूनगो ढुडियांवाली, हारणीखुर्द में बीडीपीओ ऐलनाबाद, जीवन नगर में सचिव मार्केट कमेटी ऐलनाबाद, ठोबरियां में कानूनगो ढाणी जटान, ममेरां में तहसीलदार ऐलनाबाद, कुत्ताबढ़ में कानूनगो भूर्टवाला, तलवाड़ाखुर्द में कानूनगो ऐलनाबाद की ड्यूटियां लगाई गई है। उपमंडल कालांवाली के गांव रोड़ी में तहसीलदार कालांवाली, उपमंडल डबवाली के गांव लोहगढ में तहसीलदार डबवाली, अबूबशहर में नायब तहसीलदार डबवाली तथा गांव देसूजोधा में बीडीपीओ ओढां की ड्यूटियां लगाई गई है।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!