पटवारी करेंगे परिवार पहचान पत्र में कास्ट वैरिफिकेशन का कार्य : एडीसी उत्तम सिंह
अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि जिन परिवारों के परिवार पहचान पत्र बन चुके हैं और कास्ट वैरिफिकेशन नहीं हुई है, उनकी अब पटवारियों द्वारा फिजीकल वैरिफिकेशन की जाएगी तथा पोर्टल पर डाटा अपलोड किया जाएगा। इस कार्य को पूर्ण करवाने के लिए पटवारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार परिवार पहचान-पत्र बनाने का कार्य जारी है। जिला में 80 प्रतिशत से अधिक परिवारों के पहचान-पत्र बन चुके हैं, शेष का कार्य जारी है। प्रदेश सरकार की अधिकांश योजनाओं को परिवार पहचान-पत्र के परिवार पहचान-पत्र के साथ जोड़ दी गई हैं। कुछ ऐसी योजनाएं भी हैं, जिनका लाभ स्वत: ही पात्र व्यक्तियों को मिलना शुरु हो जाएगा। नागरिकोंं को घर बैठे ही उनकी पात्रता की सूचना मिल जाएगी।
https://propertyliquid.com
उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र बनवाने वाले परिवारों के लिए प्रक्रिया का सरलीकरण कर दिया गया है, अब केवल नाम, मोबाईल नम्बर और आधार कार्ड के माध्यम से परिवार पहचान पत्र बनवाए जा सकेंगे। इसके लिए संबंधित परिवार के मुखिया को अपने नजदीकी सीएससी में जाकर आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र हर परिवार के लिए जरूरी दस्तावेज है। इसके माध्यम से ही हरियाणा सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
कार्यशाला में पटवारियों को दी परिवार पहचान-पत्र में कास्ट वैरिफिकेशन कार्य की जानकारी
परिवार पहचान पत्र में कास्ट वैरिफिकेशन कार्य को लेकर वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में राजस्व विभाग के पटवारियों को परिवार पहचान-पत्र में जाति सत्यापित करने के बारे में जरूरी जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी रमेश शर्मा भी मौजूद थे। कार्यशाला में मानव संसाधन एवं सूचना विभाग से मास्टर ट्रेनर सुधांशु सिंह ने पटवारियों को परिवार पहचान पत्र में जाति सत्यापन कार्य की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
डीआईओ रमेश शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में अब परिवार पहचान-पत्र में जाति सत्यापित की जाएगी, जिसके चलते लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। आज की कार्यशाला में 60 पटवारियों ने कास्ट वैरिफिकेशन कार्य का प्रशिक्षण लिया है। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में नागरिक संसाधन सूचना विभाग चंडीगढ़ मुख्यालय से मास्टर ट्रेनर सुधांशु सिंह ने पटवारियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से जाति अंकित करने के बारे में जानकारी दी।