पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने एचसीएस (एग्जिक्यूटिव ब्रांच) भर्ती के लिये दी प्रोविजनल अनुमति- एडवोकेट सुरेश कुमार कौशिक
पंचकूला, 11 जुलाई-
एचपीएससी ने एचसीएस (एग्जिक्यूटिव ब्रांच) भर्ती के लिये विभिन्न विभागों में कार्यरत ग्रुप सी कर्मचारियों से 18 पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किये थे, जिसमें कोर्ट, विधानसभा व एचपीएससी को अलग रखा गया था।
एडवाकेट सुरेश कुमार कौशिक ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा इस भर्ती के लिये मांगे गये आवेदनों मे कोर्ट, विधानसभा व स्वयं एचपीएससी के कर्मचारियों को शामिल नहीं किया गया, जिससे कोर्ट कर्मचारी दिलबाग सिंह व अन्य ने मिलकर पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका के तहत आज सरकार द्वारा जवाब दावा फाईल किया गया, जिसके तहत इन कर्मचारियों को अब प्रोविजनल अनुमति दी गई है और 25 जुलाई को इस याचिका को बहस के लिये रखा गया है।
इस भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई तक बढ़ाई गई थी। अब याचिका कता्र भी इस भर्ती के लिये आवेदन कर सकते है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!