Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

पंजाब के राज्यपाल एवं यूटी चंडीगढ के प्रशासक ने छठे नवरात्रे के अवसर पर माता मनसा देवी और काली माता मंदिर में पूजा- अर्चना कर लिया महामायी का आशाीर्वाद

For Detailed

पंचकूला, 20 अक्तूबर- पंजाब के राज्यपाल एवं यूटी चंडीगढ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित ने आज छठे नवरात्रे के अवसर पर माता मनसा देवी मंिदर पहुंचकर महामायी की पूजा- अर्चना कर माता का आशाीर्वाद लिया।


इस अवसर पर उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने राज्यपाल श्री बनवारी लाल पुरोहित को माता मनसा की मूर्ति सम्मान स्वरूप भेंट की।
इसके उपरांत पंजाब के राज्यपाल एवं यूटी प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित ने काली माता मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर माता मनसा देवी का आशीर्वाद लिया।


राज्यपाल ने महामायी से सबकी खुशहाली भाईचारे से समरसता का संदेश देकर देश के विकास में अपना योगदान देने की कामना की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक लतिका शर्मा, पूर्व गेल निदेशक श्रीमती बंतो कटारिया, नगर परिषद कालका के चैयरमेन कृष्ण लाल लांबा, पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह, एसडीएम ममता शर्मा, सीईओ माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड श्री अशोक बंसल, सचिव शारदा प्रजापति, बोर्ड के सदस्य श्री सतपाल गुप्ता तथा अनय गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com