Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

पंजाब के इन शहरों में भी लगा नाइट कर्फ्यू

For Detailed News-

पटियाला। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच पंजाब के पटियाला में शुक्रवार से नाइट कर्फ्यू लागू होगा। जिला मजिस्ट्रेट कुमार अमित ने बताया कि अगले आदेश तक 12 मार्च से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू लागू रहेगा। पंजाब में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी आई है।

हालांकि, ड्यूटी पर तैनात पुलिस और सेना के अधिकारी, सरकारी अधिकारी / कर्मचारी, आवश्यक सेवाएं / चिकित्सा, आपातकाल और सार्वजनिक / संपत्ति की सुरक्षा से संबंधित किसी भी अन्य इमरजेंसी सेवाओं को इन आदेशों के दायरे से बाहर रखा जाएगा।

गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने पहले होशियारपुर, जालंधर, कपूरथाला, नवांशहर के बाद वीरवार को पटियाला व लुधियाना में भी बढ़ते कोरोना के केसों को लेकर नाईट कफ्र्यू लगाने के आदेश जारी कर दिए है।

https://propertyliquid.com

बता दें कि कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के नए मामलों में तेजी आई है। पंजाब भी इन्हीं चंद राज्यों में शामिल है। पंजाब में बीते दिन 880 कोरोना के नए मामले मिले थे, जिसके बाद एक्टिव मरीजों संख्या बढ़कर 9402 हो गई थी। अब तक राज्य में 1,76,660 मरीज मिल चुके हैं। वहीं, मृतकों का आंकड़ा 5978 पहुंच चुका है।