*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

*पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं इंस्पेक्टिंग न्यायधीश श्री जेएस बेदी ने पंचकूला तथा कालका न्यायालय परिसर का किया दौरा*

For Detailed

पंचकूला 29 मार्च : पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायधीश एवं इंस्पेक्टिंग न्यायधीश श्री जे एस बेदी ने पंचकूला व कालका न्यायलय परिसर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पंचकूला न्यायालय परिसर में पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।

  निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश जेएस बेदी के साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष वेद प्रकाश सिरोही, श्री राजीव गोयल जज, श्री हितेश गर्ग एसीजेएम, मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी रजनी कौशल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला आरके यादव और अन्य जज उपस्थित थे। इस दौरान उपायुक्त सुशील सारवान तथा पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक भी उपस्थित रहे।

श्री बेदी ने अपने निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान पंचकूला न्यायलय परिसर के साथ-साथ कालका न्यायालय परिसर का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्हें वहां पर न्यायालय की कार्य प्रणाली के बारे में अवगत करवाया गया। श्री बेदी ने कालका में बनने वाले नए न्यायालय परिसर की साइट का निरक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने डीएलएसए पंचकूला द्वारा फ्रंट ऑफिस के माध्यम से की जा रही विभिन्न कानूनी सहायता गतिविधियों और मिडियेशन सेंटर का भी जायजा लिया ।

https://propertyliquid.com