Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

पंचायत मंत्री ने कालका विधानसभा क्षेत्र के लोगों को विकास कार्यों का दिया तोहफा

लगभग 85 लाख रूपये की लागत बनने वाली चार गांवों की फिरनी के निर्माण कार्यों का किया शुभारम्भ

For Detailed

पंचकूला, 5 अगस्त – हरियाणा के पंचायत मंत्री श्री महिपाल ढांडा ने कालका विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सौगात देते हुए लगभग 85 लाख रूपये की लागत से चार गांवों की फिरनी पक्की करने के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। उन्हांेने कहा कि फिरनी पक्की होने से ग्रामीण आंचल के लोगों को आवागमन के बेहतर साधन उपलब्ध हो सकेंगे। 

इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायिका लतिका शर्मा, नगर परिषद के चेयरमैन कृष्ण लाम्बा भी उपस्थित थे। 

श्री ढांडा ने बताया कि हरियाणा सरकार पंचायतों व ग्रामीणों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इस कडी में पंचायतों को और सशक्त बनाते हुए सरपंच अब 21 लाख रूपये तक के विकास कार्यों को बिना टेंडर करवा सकेंगे। जिससे गांव में विकास कार्यों को और गति मिलेगी और लोगों लाभन्वित होंगे।

हरियाणा के पंचायत मंत्री आज 85 लाख की लागत से फिरनी पक्की का निर्माण कार्यों का शुभारम्भ किया। जिसमें बरौना कलां में फिरनी पक्की करने के लिए लगभग 12 लाख रूपये की राशि खर्च की जाएगी। भूड़ गांव में फिरनी पक्की करने के लिए लगभग 24 लाख रूपये की राशि, गांव हंगौला में 8 लाख रूपये, गांव ककराली मंें लगभग 42 लाख रूपये की लागत से फिरनी को पक्का किया जाएगा। पंचायत मंत्री ने लोगों की समस्याओं का मांग पत्र भी लिये और लोगों को उनकी मांगे जल्दी पूरा करने का आश्वासन दिया।

पंचायत मंत्री ने गांव खड़कुआ और चिकन के कम्युनिटी सेंटर का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि गांव काकरोली के लिए सामुदायिक केंद्र बनने के लिए अधिकारियों को जल्दी से जल्दी अस्टीमेट तैयार करके भेजें। सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। जितना जल्दी भेजोगे उतना जल्दी उसको पास करवा कर उस पर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व विधायका लतिका शर्मा ने कालका विधानसभा क्षेत्र में दिन-रात लोगों के कार्य करवाएं हैं। हल्के में रहकर लोगों की सेवा की है और विधानसभा में कालका के मुद्दों को सरकार तक पहुंचाया है। 

श्री ढांडा ने पूर्व विधायका लतिका शर्मा को कहा कि वो 20 करोड़ तक के कार्याें का अस्टीमेट बनाकर भेजें, ताकि वो जल्दी से जल्दी उन कामों को पास करवाकर कार्य शुरू करवाया जा सके।

https://propertyliquid.com