पंचकूला ज़िले के सभी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में ‘ अंतर्राष्ट्रीय कला शिक्षा सप्ताह ‘ मनाया गया
पंचकूला , 27 मई
पंचकूला ज़िले के सभी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में ‘ अंतर्राष्ट्रीय कला शिक्षा सप्ताह ‘ मनाया गया। 20 से 27 मई तक आयोजित किये गए इस सप्ताह में विद्यार्थियों को म्यूज़िक , डांस , ड्रामा, आर्ट एंड क्राफ्ट वर्क करवाया गया।
जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती उर्मिल के निर्देश पर कक्षा छठी से आठवीं , नौवीं से बाहरवीं व डाइट व गेटी के विद्यार्थियों को ‘ अंतर्राष्ट्रीय कला शिक्षा सप्ताह ‘ को मनाने के लिए कहा गया था। इसके तहत ज़िले के विभित्र विद्यालयों में कई प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियां करवाई गयी। सप्ताहिक गतिविधियों के दौरान विद्यार्थियों ने कागज़ की सहायता से सुंदर – सूंदर वाल हैंगिंग्स , मेहँदी , रंगोली , हरियाणवी नृत्य , हरियाणवी गीत , सुलेख, पोस्टर मेकिंग व ड्राइंग प्रतियोगिता करवाई गयी।
अंतर्राष्ट्रीय कला शिक्षा सप्ताह ‘ में विद्यार्थियों ने कला की इन विभिन्न कलाओं की बारीकियों को सीखा।जिन अध्यापकों ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया उनका कहना है कि इस तरह के कार्यक्रमों से के आयोजन से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता, उनकी एकाग्रता में भी बढ़ोतरी होती है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती उर्मिल ने सभी विद्यालयों के अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को जिस भी सांस्कृतिक गतिविधि में परांगत किया गया है , यह आने वाले समय में इन विद्यार्थियों के लिए काफी सहायक सिद्ध होंगे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!