SKILLING IS IMPERATIVE FOR VIKSIT BHARAT 2047

*पंचकूला विधानसभा में फार्म-12डी का आवेदन करने वाले बुजुर्गों व दिव्यांगों के मतदान का शैडयूल जारी – जिला निर्वाचन अधिकारी*

*27 व 28 सितम्बर को 85 वर्ष से अधिक वाले बुजुर्गों और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर डलवाएंगे वोट – डा. यश गर्ग*

*मतदान प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी, प्रत्याशियों के एजेंट रहेंगे मौके पर मौजूद – उपायुक्त*

For Detailed

पंचकूला, 24 सितम्बर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए 02 पंचकूला विधानसभा में फार्म 12-डी भरने वाले बुजुर्गों और दिव्यांगों के मतदान का शैडयूल जारी कर दिया गया है। 27 सितम्बर और 28 सितम्बर को 85 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के घर पर जाकर मतदान करवाया जाएगा। उन्होंने फार्म 12-डी भरने वाले बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं से अपील की है कि वो शैडयूल के अनुसार मतदान करने के लिए 27 व 28 को अपने घरों पर रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में 85 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग में 5556 वोटर हैं, इनमें से 01 कालका विधानसभा में 2303 वोटर और 02 पंचकूला विधानसभा में 3253 वोटर शामिल हैं। जिला में 2472 दिव्यांग वोटर हैं, इनमें से कालका में 1218 और पंचकूला में 1254 वोटर शामिल हैं। जिला में 303 ब्लाइंड वोटर हैं, इनमें से कालका में 145 और पंचकलूा में 158 वोटर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला में 147 बुजुर्गों एवं दिव्यांगों ने फार्म 12डी का आवेदन किया हुआ है। कालका विधानसभा के 51 वोटरों ने 12डी फार्म का आवेदन किया है, इनमें 26 दिव्यांग और 25 बुजुर्ग शामिल हैं। पंचकूला विधानसभा में 96 वोटरों ने 12डी के आवेदन किया है, इनमें आठ दिव्यांग और 25 बुजुर्ग शामिल हैं। 

डा. यश गर्ग ने बताया कि एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी पंचकूला गौरव चैहान ने तीन टीमों का गठन किया है, जो अलग-अलग रूटों पर जाकर विधानसभा मे फार्म 12-डी का आवेदन करने वाले 96 वोटरों से मतदान करवाएंगी। मतदान की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बारे में विधानसभा के अंतर्गत चुनाव लड़ रहे सभी पार्टियां व प्रत्याशियों को सूचित कर दिया गया है। प्रत्याशियों के एजेंट भी मौका पर मौजूद रहते ही पूरी प्रक्रिया को संपन्न करवाएंगे। 

*27 सितम्बर के मतदान का यूं रहेगा शैडयूल*

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 27 सितम्बर को टीम नंबर एक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला से एमडीसी सेक्टर-5 पंचकूला, एमडीसी सेक्टर-6 पंचकूला, सेक्टर-1 पंचकूला, सेक्टर-2 पंचकूला से मतदान करवाने के उपरांत वापस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला आएगी। 

उन्होंने बताया कि टीम नंबर दो राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला से सेक्टर-8 पंचकूला, सेक्टर-9 पंचकूला, सेक्टर-15 पंचकूला से मतदान करवाने के उपरांत वापस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला आएगी। 

उन्होंने बताया कि टीम नंबर तीन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला से सेक्टर-25 पंचकूला, सेक्टर-26 पंचकूला, गांव रत्तेवाली से मतदान करवाने के बाद वापस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला आएगी। 

*28 सितम्बर के मतदान का यूं रहेगा शैडयूल*

डा. यश गर्ग ने बताया कि 28 सितम्बर को टीम नंबर एक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला से सेक्टर-4 पंचकूला, सेक्टर-5 पंचकूला, सेक्टर-6 पंचकूला से मतदान करवाने के उपरांत वापस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला आएगी। 

उन्होंने बताया कि टीम नंबर दो राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला से सेक्टर-11 पंचकूला, सेक्टर-12 पंचकूला, सेक्टर-12ए पंचकूला, सेक्टर-14 पंचकूला, सेक्टर-19 पंचकूला से मतदान करवाने के उपरांत वापस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला आएगी। 

उन्होंने बताया कि टीम नंबर तीन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला से खड़ग मंगोली, सेक्टर-20 पंचकूला, गांव फतेहपुर, सेक्टर-21 पंचकूला, गांव महेशपुर पंचकूला से मतदान करवाने उपरांत वापस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला आएगी। 

*100 वर्ष से उपर के 166 बुजुर्ग मतदान*

उपायुक्त ने बताया कि 100 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग में 166 वोटर हैं, इनमें से कालका विधानसभा में 84 वोटर और पंचकूला विधानसभा में 82 वोटर शामिल हैं। पंचकूला विधानसभा में 109 वर्षीय गांव बरवाला निवासी राजो, 100 वर्षीय गांव असरेवाली निवासी छज्जू सबसे बुजुर्ग वोटर हैं। कालका विधानसभा में 104 वर्षीय गांव घोलपुरा निवासी शांति, 102 वर्षीय गांव बोझटीपरा निवासी द्रोपती और 103 वर्षीय गांव समलेहरी निवासी बचनी देवी सबसे बुजुर्ग वोटर हैं।

https://propertyliquid.com