Panjab University, Chandigarh developed AI model for identifying forged and real signatures- Copyright granted

पंचकूला में 5वें डॉग शो का हुआ आयोजन

उपायुक्त श्री सुशील सारवान में नि:शुल्क एंटीरेबीज शिविर और कृमि मुक्ति शिविर का किया उद्घाटन

इस तरह के मेगा डॉग शो से डॉग प्रेमियों को विभिन्न नस्लों के स्वदेशी नस्लों के बारे में  मिलती है जानकारी – उपायुक्त

डॉग शो के लिए 10 श्रेणियों में लगभग 50 नस्लों के 300 से अधिक कुत्तों का करवाया गया पंजीकरण

For Detailed

पंचकूला नवंबर 19: एक दिवसीय 5वें डॉग शो का आयोजन पालतू पशु चिकित्सा केंद्र, पशुपालन और डेयरी विभाग, हरियाणा द्वारा  रॉयल केनेल क्लब के सहयोग से सेक्टर 3 पंचकूला में होटल हॉलिडे इन के सामने शो ग्राउंड में किया गया ।

डॉग शो का उद्घाटन विशेष अतिथि पशुपालन एवं डेयरी विभाग के महानिदेशक डॉ. बी.एस. लौरा द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर उपायुक्त पंचकूला श्री सुशील सारवान ने नि:शुल्क एंटीरेबीज शिविर और कृमि मुक्ति शिविर का उद्घाटन किया।

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने स्वयं एक पालतू पशु प्रेमी होने के नाते,  सभी स्टालों का दौरा किया और जज करने में गहरी रुचि दिखाई। उन्होंने डॉग शो के सफल आयोजन के लिए पालतू पशु चिकित्सा केंद्र, पशुपालन और डेयरी विभाग, हरियाणा और रॉयल केनेल क्लब की सराहना की। उन्होंने कहा की इस तरह के मेगा डॉग शो से डॉग प्रेमियों को विभिन्न नस्लों के स्वदेशी नस्लों के बारे में जानकारी मिलती है।

पशुपालन और डेयरी विभाग, हरियाणा पंचकूला के उप- निदेशक और पालतू पशु चिकित्सा केंद्र के इंचार्ज  डॉ रणजीत सिंह ने बताया कि डॉग शो में उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, मुंबई, तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और यूपी से विभिन्न नस्लों के कुत्तों की भारी भागीदारी हुई । डॉग शो के लिए 10 श्रेणियों में लगभग 50 नस्लों के 300 से अधिक कुत्तों का पंजीकरण कराया गया। कार्यक्रम का समापन पशुपालन और डेयरी विभाग, हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अंकुर गुप्ता  द्वारा पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। जर्मन शेफ़र्ड हल्क ने बेस्ट डॉग शो का खिताब जीता। डॉ रवींद्र सिंह और डॉ ईशान कौशल ने जज के रूप महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस अवसर पर पशुपालन और डेयरी विभाग, हरियाणा के वेटरनरी सर्जन डॉ अश्वनी, डॉ प्रतीक, डॉ देवेंद्र, डॉ संजय खोकर, डॉ कोमल, डॉ नीतू, डॉ सुषमा, डॉ संगीता और अन्य वेटरनरी सर्जन के अलावा पैरामेडिकल स्टाफ ने डॉग शो के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

https://propertyliquid.com