पंचकूला में सब्जी व फल बेचने वालों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग व मेडिकल चेकअप कर उन्हें आवश्यक पास एवं हरे रंग के पहचान पत्र जारी किए गए है।
प्ंाचकूला 16 अप्रैल – पंचकूला में सब्जी व फल बेचने वालों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग व मेडिकल चेकअप कर उन्हें आवश्यक पास एवं हरे रंग के पहचान पत्र जारी किए गए है। अब उन्हें फल, सब्जी आदि बेचते समय सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ साथ दस्ताने, मास्क, कैप भी अवश्य पहननी होगी।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पंचकूला में सब्जी व फल बेचने वालों को सैक्टर 20 स्थित मार्केटिंग बोर्ड कार्यालय में स्वास्थ्य जांच के बाद 200 से अधिक विक्रेताओं को आवश्यक पास जारी किए गए। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए फल एवं सब्जी बिक्री वालों को दस्ताने व मास्क पहनने के अलावा सेनीटाईजर का भी उपयोग करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि सब्जी व फल बेचने वालों के लिए कैप पहनना भी अनिवार्य किया गया है। यह कैप मार्केटिंग बोर्ड की ओर से उन्हंें निशुल्क उपलब्ध करवाई गई है।
उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला में सभी सब्जी एवं फल बेचने वालों को नए पास जारी किए गए हैं। सेक्टरों में बिना पास के किसी भी रेहड़ी, फडी वाले को फल व सब्जी बिक्री करने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब यदि कोई भी फल सब्जी वाला किसी भी सेक्टर में बिना दस्ताने , मास्क , कैप पहने हुए, बिना पहचान पत्र के फल सब्जी बेचेगा तो उसकी परमिशन तुरंत रद्द कर दी जाएगी। फल व सब्जी बेचने वालों के पास हरे रंग का पहचान पत्र नहीं होगा तो उन्हें फल व सब्जी बेचने नहीं दिया जाएगा।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!