IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

पंचकूला में टोल प्लाजा पर गर्मी के मौसम में पानी पिलाकर राहगिरों को वोट डालने की अपील करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी डा. बलकार सिंह व अन्य अधिकारी।

पंचकूला 5 मई।

जिला में कोई भी नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करने से न चूके। इसके लिए जिला प्रशासन ने स्वीप कार्यक्रम के तहत गर्मी के मौसम में वोट छबील लगाकर हर राहगिर को न केवल पानी पिलाया बल्कि उन्हें अगले रविवार 12 मई को प्रातः 7 से 6 बजे तक अपने वोट डालने का अनुरोध भी किया।  

जिला में कोई भी नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करने से न चूके। इसके लिए जिला प्रशासन ने स्वीप कार्यक्रम के तहत गर्मी के मौसम में वोट छबील लगाकर हर राहगिर को न केवल पानी पिलाया बल्कि उन्हें अगले रविवार 12 मई को प्रातः 7 से 6 बजे तक अपने वोट डालने का अनुरोध भी किया।  

स्वीप कार्यक्रम के तहत अधिकारियों ने जिला में हाउसिंग बोर्ड चौक व मौली चौकी पर भी स्वीप कार्यक्रम आयोजित कर गर्मी के मौमस में लोगों को स्वच्छ एवं ठण्डा जल पिलाया ओर उनको मताधिकार के प्रति सचेत किया। पंचकूला मंे 25 हजार कप निर्वाचन आयोग द्वारा पानी पिलाने के लिए भेजे गए जिनमें नागरिकों को प्रशासन के कई अधिकारियों ने गर्मी के मौसम में पानी पिलाकर पुण्य का कार्य किया ओर वोट की महता के बारे में भी जागरूक किया। 

स्वीप कार्यक्रम की महता

जिला निवार्चन अधिकारी डा. बलकार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन का प्रयास है कि कोई भी नागरिक अपने मत का प्रयोग करने से न चूके। उन्हें पानी पिलाकर 12 मई को वोट करने के बारे जानकारी दी गई ताकि नागरिक याद रख सकें। इसके अलावा स्वीप कार्यक्रम के तहत नागरिकों को रिमाईंड करवाने के लिए वोट एसिसटेंट ऐप भी लांच किया गया है। यह ऐप एन्ड्रायड फोन पर डाउनलोड करना होता है। इसके बाद वह मतदान केन्द्र के साथ मैपिंग के बारे में भी अवगत करवाएगा तथा फोन पर बार बार रिमांईडर डालकर वोट डालने के लिए भी जानकारी देता रहेगा तथा मतदान करने के लिए लाईन में कितने मतदाता हैं तथा कितने मतदाताओं ने वोट डाल लिए। इस तरह की सभी जानकारी देगा। 

जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ एसडीएम पंकज सेतिया, मनीता मलिका, नगराधीश गगनदीप, तहसीलदार विरेन्द्र गिल, चुनाव तहसीलदार सुरेश कुमार, कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य शिवराज, कार्यकारी अभियंता जरनैल सिंह, अजय कुमार सहित कई अधिकारियों ने स्वीप कार्यक्रम में भाग लिया।  

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply