*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

पंचकूला में आधुनिक पेंटाथलॉन के लिए उत्कृष्टता केंद्र का हुआ उद्घाटन

हरियाणा के खिलाड़ियों ने मैडल जीतकर दुनिया में प्रदेश का नाम किया रोशन-पुलिस उपायुक्त

राष्ट्रीय स्तर की माॅडर्न पेंटाथलॉन में 15 राज्यों ने लिया भाग

For Detailed

पंचकूला, 28 जून- पुलिस उपायुक्त सुश्री सृष्टि गुप्ता ने आज जिमखाना क्लब सेक्टर-3 पंचकूला  ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आधुनिक पेंटाथलॉन के लिए उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा की खेल पाॅलिसी पूरे देश में नंबर वन है। हरियाणा के खिलाडियों ने देश में ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है। बेटियां ने भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर प्रदेश का नाम दुनिया के मानचित्र पर चमका दिया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 6 करोड रुपये का इनाम, सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 4 करोड रुपये और ब्रांज मेडल जीतन वाले खिलाडी को 2.5 करोड रुपये की राशि व योग्यता अनुसार नौकरी देकर उनका मनोबल बढा रही है।

पुलिस उपायुक्त ने स्विमिंग पूल का विधिवत उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने स्विमिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से परिचय कर उनकी हौसलाअफजाई की। उपस्थित लोगों ने बुनियादी ढांचे में बदलाव को दर्शाने वाला एक वीडियो भी देखा। राष्ट्रीय स्तर की माॅडर्न पेंटाथलॉन में पूरे भारत से 15 राज्यों ने भाग लिया। इसमें हरियाणा, उतराखंड, पंजाब, चंडीगढ, यूपी, महाराष्ट्रा, बिहार, राजस्थान तथा अन्य राज्यों की टीम शामिल है।

https://propertyliquid.com

इसके उपरांत ताऊ देवी लाल स्टेडियम में भारत में पहला बाधा कोर्स का उद्घाटन किया गया। बाधा कोर्स पर एक प्रदर्शन भी प्रस्तुत किया गया तथा मुख्यातिथि ने परियोजना का अवलोकन किया। उद्घाटन आधुनिक पेंटाथलॉन को बढ़ावा देने और क्षेत्र में एथलेटिक प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उत्कृष्टता केंद्र के बारे में, आधुनिक पेंटाथलॉन के लिए उत्कृष्टता केंद्र का उद्देश्य अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएँ प्रदान करना और विभिन्न स्तरों पर खेल को बढ़ावा देना है। यह पहल कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, एचडीएफसी बैंक परिवर्तन और प्लान इंटरनेशनल द्वारा समर्पित एक सहयोगात्मक प्रयास है।

इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक डोनर वाणिका, प्रशांत, कमल, प्लान इंडिया और एसपीईएफएल-एससी नरेंद्र और गगनदीप ओबराय, माॅडर्न पेंटाथलॉन हरियाणा की वाईस पे्रजीडेंस पंखूडी गुप्ता, महासचिव माॅडर्न पेंटाथलॉन फेडरेशन सत्यवीर सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com