147 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों ने भरा 12डी फार्म, रिटर्निंग अधिकारी घर-घर जाकर डलवाएंगे वोट - डा. यश गर्ग

पंचकूला : टाउन पार्क से प्रिंस को ले लद्दाख खार दुल्ला के लिए रवाना किया

पंचकूला 9 जून:

आज पंचकूला के टाउन पार्क से प्रिंस को ले लद्दाख खार दुल्ला के लिए रवाना किया गया उनको झंडी दिखाकर पंचकूला के विधायक व राज्यमंत्री ज्ञान चंद गुप्ता जी के द्वारा रवाना किया गया।

यह इवेंट  से नो टू ड्रग्स के बैनर तले रॉयल लाइफ इवेंट, ट्रिप बाय रोड और रेड एफएम के सहयोग से आयोजित करवाया गया जिसमें पंचकूला के प्रिंस कुमार ने अकेले एक्टिवा पर यह यात्रा करने की ठानी जिसकी कुल दूरी लगभग 2000 किलोमीटर आंकी गई है 

For Sale

प्रिंस कुमार ने बताया कि उनका मकसद युवाओं में नशे के विरुद्ध जागरूकता फैलाना और ट्रैफिक नियमों का पालन करना खासकर दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग व सुरक्षा साधनों का प्रयोग व गति निर्धारण कर है तय लेन में चलने के लिए प्रेरित करना है।

प्रिंस ने कहा कि मेरे इस सपने को साकार करने में सतीश बिरला जी का एक अहम योगदान है जिन्होंने आर्थिक रूप से सहयोग कर उनके सपने को सच करने में एक अहम भूमिका निभाई उनके और करण बिरला की प्रेरणा के द्वारा ही यह संभव हो पाया है कि वे 2000 किलोमीटर की दूरी व अत्यंत दुर्गम रास्ता जो कि विश्व का सबसे खतरनाक ट्रैक भी माना गया है उस पर जाने की अकेले हिम्मत जुटा पाया और यह रास्ता वह रिकॉर्ड टाइम में पूरा कर अपना नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराएगा। 

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply