*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

पंचकूला के नागरिक अस्पताल सैक्टर 6 में चंडीमंदिर पश्रिमी कमाण्ड के ब्रिगेडियर टी0एस0मुंडी के नेतृत्व में जवानों ने कोरोना वीर योद्वाओं का आर्मी बैंड की देशभक्ति धुनों से सम्मान किया।

पंचकूला के नागरिक अस्पताल सैक्टर 6 में चंडीमंदिर पश्रिमी कमाण्ड के ब्रिगेडियर टी0एस0मुंडी के नेतृत्व में जवानों ने कोरोना वीर योद्वाओं का आर्मी बैंड की देशभक्ति धुनों से सम्मान किया।

पंचकूला 3 मई- पंचकूला के नागरिक अस्पताल सैक्टर 6 में चंडीमंदिर पश्रिमी कमाण्ड के ब्रिगेडियर टी0एस0मुंडी के नेतृत्व में जवानों ने कोरोना वीर योद्वाओं का आर्मी बैंड की देशभक्ति धुनों से सम्मान किया और सेना के हेलीकाॅप्टर ने खुले आसमान से कोरोना वाॅरियर्स पर फुलों की बारिश कर उनको सलाम किया।

For Detailed News-


ब्रिगेडियर ने कहा कि जो फर्ज आज कोरोना वाॅरियर्स ने निभाया है उनके सहयोग से कोरोना की लड़ाई जीतने में कामयाब होंगें और जिला ही नहीं अपितु प्रदेश को कोरोना मुक्त बना सकेंगें। लेफ्टिनेंट कर्नल ए बिश्वास व अजय पटियाल के मार्गदर्शन से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अस्पताल पसिर को भव्य रूप दिया गया। बैंड की बजती धुनों से सारा वातावरण उन कोरोना योद्वाओं का सम्मान कर रहा था। जो पिछले एक महीने से अधिक समय से अस्पताल के बाॅर्डर पर अपना फर्ज निभाने के लिए तत्पर खड़े हुए हैं।

https://propertyliquid.com/


अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक व एसडीएम धीरज चहल के मार्गदर्शन में जिस प्रकार से आज जिला कोविड-19 की इस समस्या से गुजर रहा है। उसमें इन कोरोना वाॅरियर्स के योगदान से हम जिले को कोरोना रहित बनाने की ओर अग्रसर है। जिस प्रकार से डाॅक्टर, पैरा मेडिकल स्टाॅफ, पुलिस प्रशासन, सफाई कर्मचारी व स्वयं सेवक इस महामारी में आगे आए हैं, वो काबिले तारीफ है। कोरोना योद्वाओं ने जान की परवाह किए बिना अपनी सेवाएं दी हैं। जिस जोश से यह यौद्वा काम कर रहे हैं, उनका उत्साहवर्धन करने के लिए भारतीय सेना की यह छोटी सी भेंट है। जब भी देश किसी संकट से गुजरता है तो सभी लोग सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए आगे आते हैं। इस बार डाॅक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ पहली पंक्ति के सैनिक हैं और भारतीय सेना सबके साथ खड़ी है।


सिविल सर्जन डाॅ जसजीत कौर ने कहा कि भारतीय सेना ने एक बहुत ही अच्छी पहल की है। कोरोना वरियर्स देशवासियों को महामारी से बचाने के लिए दिन रात जी जान से लगे हुए हैं। उनमें से कुछ बीमार भी हुए हैं लेकिन इस समय उनका मनोबल बढ़ाने की जरूरत भी थी। ऐसे में सरकार व भारतीय सेना का इस कदम से उनके हौंसलों को नई उड़ान मिलेगी ओर वे ओर जोश व उत्साह से लोगों की सेवा करेंगे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!