*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

पंचकूला के अर्जुन सिंह भाटिया ने गोल्फ हरियाणा एमेच्योर और जूनियर टूर्नामेंट जीता*

For Detailed

पंचकूला 3 अगस्त: पंचकूला के 19 वर्षीय गोल्फर अर्जुन सिंह भाटिया ने 29 जुलाई से 01 अगस्त 2024 तक पंचकूला गोल्फ क्लब में आयोजित गोल्फ हरियाणा एमेच्योर और जूनियर गोल्फ टूर्नामेंट जीत लिया है। राष्ट्रीय खेलों के इस क्वालीफाइंग इवेंट में कुल 65 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

   अर्जुन ने एमेच्योर वर्ग में अंडर 6 के कुल स्कोर के साथ टूर्नामेंट जीता।

    अर्जुन ने सेंट कबीर पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है और वह चंडीमंदिर में खेलते हैं, जहां उनके पिता कर्नल संजय भाटिया तैनात हैं। वह चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में भी अभ्यास करते हैं जहां के वह एक छात्र सदस्य हैं। अर्जुन गोल्फ कोच श्री जेसी ग्रेवाल से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है , जिन्हें पिछले साल द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। पेशेवर बनने से पहले अर्जुन ने कुछ वर्षों तक एमेच्योर सर्किट खेलने की योजना बनाई है।

https://propertyliquid.com