Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

पंचकूला की तीनों मंडियों में 37357 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 13 मई- जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों व गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 37357 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है और 31003 मीट्रिक टन गेहूं का अब तक उठान किया जा चुका है।

     इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है।

    उन्होंने बताया कि 37357 मीट्रिक टन गेहूं में से 18210 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद रायपुररानी अनाज मंडी से, 17790 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद बरवाला अनाज मंडी से और 1357 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पंचकूला अनाज मंडी से की गई है। 

इसी प्रकार 31003 मीट्रिक टन गेहूं में से हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से 13210 मीट्रिक टन गेहूं और वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 17073 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 720 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया।

https://propertyliquid.com