Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

पंचकूला का बचपन सांस्कृतिक भारत के निर्माण का बनेगा वाहक- अपराजिता 

बीस दिवसीय कार्यशाला का इन्द्रधनुष परिसर में हुआ उद्घाटन 

For Detailed

 पंचकूला 07 जनवरी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम एवं जिला पुलिस पंचकूला की संयुक्त पहल पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के माध्यम से बीस दिवसीय व्यक्तित्व विकास एवं थिएटर कार्यशाला का आरम्भ पंचकूला के इन्द्रधनुष परिसर में हुआ। कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुए पंचकूला की नगर निगम आयुक्त अपराजिता ने कहा कि रंगमंच व्यक्तित्व विकास का सर्वोत्तम मंच है। पंचकूला का बचपन श्रेष्ठ भारत के निर्माण में सांस्कृतिक हिस्सेदारी निभाने के लिए एक अनूठे प्रयोग का हिस्सा बन रहा है। उन्होने कहा कि रंगमंच के माध्यम से संवाद में लय और संगीत मे स्वर का प्रयोग जन मानस के संवेदना को रिचार्ज करता है। उन्होने कहा कि रंगमंच समाज के सभी वर्गों को संबोधित होता है। इसलिए इस कार्यशाला का विषय प्रकृति, शिक्षा और सड़क सुरक्षा रखा गया है। संगीत, अभिनय और संवाद की त्रिवेणी से शिवालिक की पहाड़ियों से एक ऐसे सांस्कृतिक प्रवाह का आरम्भ है जो पंचकूला के नागरिक समाज से जैव-विविधता संरक्षण की अपील करेगा। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने कहा कि यह कार्यशाला शिक्षा में रंगमंच का अदभूत प्रयोग है। अशोक राणा एस ई इलैक्ट्रिक डिवीजन एच एस वी पी ने कहा कि पंचकूला के सांस्कृतिक विकास के लिए इन्द्रधनुष परिसर एक आदर्श सांस्कृतिक केन्द्र का रूप ले रहा है। कार्यशाला की संयोजक श्रीमती रीता राय ने कहा कि यह कार्यशाला पंचकूला के राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों की हिस्सेदारी से रंग संवाद और रंग अभिनय की एक नई प्रस्तुति है। उन्होने बताया कि निकट भविष्य में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की फैकेल्टी से दृश्य, परिकल्पना, कोरियोग्राफी, मंच सज्जा जैसे विषयों के लिए विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं। आज उद्घाटन के बाद मंच पर चलना, संवाद और दृश्य रचना पर कार्य किया गया। बुधवार को यह कार्यशाला सुबह 10 बजे से आरंभ होकर दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगी। आज के कार्यक्रम संयोजन में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से उमेश कुमार, चमन और पुलिस विभाग से निशा ने सक्रिय सहयोग दिया।

https://propertyliquid.com