पंचकुला : टाउन पार्क, सेक्टर 5 में ‘दिव्य योग आयाम’ के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया
पंचकुला: NEWS 7 WORLD EXCLUSIVE REPORT
21-06-2019
योग शरीर व मन के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।
पंचकुला: टाउन पार्क में, सेक्टर 5 के, ‘दिव्य योग आयाम’ के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया। योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी ने प्राणायाम, ध्यान, आसन, स्वस्थ आहार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में पूरी जानकारी दी। योग प्रोटोकोल के तहत सभी योग क्रियाएं की।
समारोह का आयोजन OBC Bank (ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स) और Synidicate bank (सिंडीकेट
बैंक) ने मिलकर किया था।
उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति योग को एक घंटा देता है, तो वह स्वस्थ और तनाव मुक्त जीवन जीता है।
छात्र अध्ययन पर अधिक एकाग्रता रखते हैं, यदि वे सुबह योग करते हैं और अध्ययन में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करते हैं।
योग निःशुल्क हर रोज़ 5.35 am to 6.40 am तक करवाया जाता है।
हर रोज़ Facebook पर live दिखाया जाता है।
न्यूज 7 वर्ड (News7world) टीम इसके लिए दिल से आभारी है। अपने अाप को हर्षित महसूस कर रहे है इनको सम्मानित करने में बेहद ख़ुशी है।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!