न्यायालय परिसर सिरसा, उपमंडल न्यायालय परिसर डबवाली व ऐलनाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार शनिवार को न्यायालय परिसर सिरसा, उपमंडल न्यायालय परिसर डबवाली व ऐलनाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायधीश राजेश मल्होत्रा ने बताया ने बताया कि इस लोक अदालत मे कुल 748 केस निपटाने के लिए रखे गए जिसमें से 402 केसों का निपटान कर 60 लाख 49 हजार 643 रुपये की राशि समायोजित की गई। उन्होंने बताया कि राष्टï्रीय लोक अदालत में मुख्यत: चैक बाउंस, बैंक रिकवरी, मोटर वाहन दुर्घटना, घरेलू विवाद, बिजली व पानी से संबंधित विवाद, दिवानी व फौजदारी विवाद शामिल है। लोक अदालत में न्यायालयों में विचाराधीन कुल 261 केस रखे गए जिनमें से 93 केसों का निपटारा किया गया, जिनमें 46 लाख 49 हजार 643 रुपये की राशि समायोजित की गई। इसके अलावा 487 प्री-लिटिगेटिव केसों में 309 केस का निपटारा हुआ जिनसे 14 लाख रुपये की राशि समायोजित की गई।
उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के निर्देशानुसार समय-समय पर लोक अदालतों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत की प्रक्रिया बिल्कुल संक्षिप्त व साधारण है, जिसमें दोनों पक्षों की सहमति से केस का निपटारा किया जाता है और लोक अदालत में किये फैसले की कोई अपील भी नहीं होती। दोनों पक्षों की सहमति से केस का फैसला होने के कारण दोनों पक्षों का मनमुटाव हमेशा के लिए समाप्त हो जाता है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनमोल सिंह नयर ने बताया कि इस लोक अदालत के लिए कुल छह बैंचों का गठन किया गया, जिसमें सिरसा में जिला एवं सत्र न्यायधीश राजेश मल्होत्रा, प्रिंसिपल जज जसबीर सिंह कुंडू, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश पीके लाल, चीफ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट सविता कुमारी, ऐलनाबाद में सिविल जज जूनियर डिविजन संदीप कुमार तथा डबवाली में अतिरिक्त सिविल जज सिनियर डिविजन विनय शर्मा की अध्यक्षता में बैंच शामिल हैं।