State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

न्यायालय परिसर सिरसा, उपमंडल न्यायालय परिसर डबवाली व ऐलनाबाद में ई-लोक अदालत का आयोजन

सिरसा, 18 सितंबर।
                      हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी के चलते शुक्रवार को न्यायालय परिसर सिरसा, उपमंडल न्यायालय परिसर डबवाली व ऐलनाबाद में ई-लोक अदालत का आयोजन किया गया।

For Detailed News-


                      जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की चेयरपर्सन व जिला एवं सत्र न्यायधीश राजेश मल्होत्रा ने बताया कि इस लोक अदालत में न्यायालय द्वारा वैब लिंक बनाया गया है जिसमें दोनों पक्ष ऑनलाइन आमने-सामने बैठकर अपनी सहमति से केस का निपटारा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में 168 सभी तरह के न्यायालयों में विचाराधीन व 62 प्री-लिटिगेटिव केस निपटारे के लिए रखे गये हैं, जिनमें मुख्यत: चैक बाउंस, बैंक रिकवरी, मोटर वाहन दुर्घटना, घरेलू विवाद, बिजली व पानी से संबंधित विवाद, दिवानी व फौजदारी विवाद शामिल है। इस लोक अदालत में न्यायालयों में विचाराधीन 74 केसों का निपटारा किया गया, जिनमें 51 लाख 4 हजार 546 रुपये की राशि समायोजित की गई व 62 प्री-लिटिगेटिव केस निपटारे के लिए रखे गए हैं, जिनमें न्यायालयों में विचाराधीन व 62 केस प्री-लिटिगेटिव का निपटारा हुआ।

https://propertyliquid.com


                     जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनमोल सिंह नयर ने बताया कि इस लोक अदालत के लिए कुल चार बैंचों का गठन किया गया, जिसमें जिला एवं सत्र न्यायधीश राजेश मल्होत्रा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश प्रवीण कुमार, प्रीसिंपल जज फैमिली कोर्ट जसबीर कुंडू, अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिविजन रीतू, ऐलनाबाद में अतिरिक्त सिविल जज दुष्यंत चौधरी तथा डबवाली में अतिरिक्त सिविल जज विनय शर्मा की बैंचों द्वारा केसों का निपटारा किया गया।