Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

नेहरु युवा केंद्र द्वारा जिला स्तरीय सडक सुरक्षा अभियान चलाया गया

ट्रैफिक नियमो का पालन करना जरूरी

For Detailed

पंचकुला, 18 जनवरी नेहरु युवा केंद्र पंचकुला युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार माई युवा भारत के अंतर्गत सडक सुरक्षा अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे हरियाणा पुलिस के ट्रैफिक कोऑर्डिनेटर श्री संजीव कुमार, श्री रोशन लाल एवं श्री सरबजीत ने पंचकुला में रोड सेफ्टी पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जिसमे 36 युवाओ ने भाग लिया प्रशिक्षण के दोरान ट्रैफिक रूल एवं ट्रैफिक को कब केसे और क्यों कंट्रोल किया जाए जो भारत का स्वाभिमान है इसी श्रंखला में ट्रैफिक पार्क में एसएचओ ट्रैफिक ने ट्रैफिक नियमो की विस्तारपूर्वक जानकारी दी उन्होंने युवाओ को ट्रैफिक चिन्ह की भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी यह प्रशिक्षण लगभग 5 घंटे तक चला युवाओ को भारतीय मोटर वाहन अधिनियम 1988 सडक पर चलने वाले सभी वाहनों को नियंत्रित करने वाले कानून के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी पुलिस विभाग के ट्रैफिक जवानो ने ट्रैफिक नियम, वाहन पंचीकरण, मोटर बिमा और जुर्माने से जुडी सभी जानकारी विस्तारपूर्वक दी।

श्री नरेंदर सिंह एवं श्री कुलदीप सिंह ने बताया की मोटर नियम के तहत सभी वाहन नियमो का पालन करना अत्यत आवश्यक है तथा इस अधिनियम के तहत वाहन चलते समय ट्रैफिक नियमो का पालन करना अत्यंत आवश्यक है।

नेहरु युवा केंद्र पंचकुला के उपनिदेशक श्री प्रदीप कुमार ने प्रशिक्षण के दोरान युवाओ को बताया की ट्रैफिक पुलिस आम जनता के हित के लिए है अतं हमे ट्रैफिक रुल एवं सडक सुरक्षा अभियान में अपनी सह-भागिता सुनिश्चित की जानी चाहिए |

उपनिदेशक श्री प्रदीप कुमार ने युवाओ से यह भी अपील की 18 जनवरी 2025 को अभ्यास ट्रेनिंग की जाएगी जो ट्रैफिक पार्क सेक्टर 12 A में होगी नोडल अधिकारी श्रीमति नर्जू निशा ने युवाओ से अपील की सभी युवा प्रशिक्षण में समय पर पहुच कर प्रशिक्षण प्राप्त करे क्योकि भारत का समान सडक सुरक्षा अभियान है |

https://propertyliquid.com