Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

नेशनल सर्विस स्कीम कैंप में स्वयंसेवकों को जल संरक्षण के लिए किया गया प्रेरित

For Detailed

पंचकूला जनवरी 16: राजकीय सांस्कृतिक मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बतौड़ में विद्यालय स्तरीय नेशनल सर्विस स्कीम कैंप के पांचवे दिन विद्यालय में स्वयंसेवकों को विभिन्न विभूतियों ने अपने ज्ञान से संबोधित किया। प्रात: काल प्रार्थना सभा के बाद विद्यालय में स्वयंसेवकों को योग की शिक्षा दी गई तथा प्रधानाचार्य श्री जितेंद्र शर्मा जी ने स्वयंसेवकों को लगन के साथ सभी कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की प्रेरणा दी। अधिकांश छात्रों ने विद्यालय के मुख्य द्वार के आसपास श्रमदान किया। कार्यक्रम  में पब्लिक हेल्थ विभाग से श्री नरेंद्र मोदगिल बीआरसी ने  बच्चों को पानी के महत्व के बारे में बताया तथा जल ही जीवन है को साकार करने की प्रेरणा दी। इसके साथ फील्ड टेस्टिंग किट से पानी की प्राथमिक जांच की जानकारी दी साथ ही बताया की जल को केवल बचाया जा सकता है बनाया नही जा सकता।  इसके साथ ही स्वामी विवेकानंद  जयंती के उपलक्ष्य में स्वयंसेवकों की रेस प्रतियोगिता करवाई।  इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर श्रीमती दीक्षा के साथ श्री शिव कुमार, श्री मेहर शर्मा,श्रीमती डोली, श्री भूपेन्द्र नैन व  समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com