नेगी का समयपालन और कर्तव्यनिष्ठा के प्रति प्रतिबद्धता सराहनीय: नन्द लाल शर्मा
-महिपाल सिंह नेगी एचईआरसी में 26 साल की सेवा के बाद हुए सेवानिवृत
-एचईआरसी की ओर से एक फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया, जिसमें नेगी के कार्यों की जमकर सराहना की
-नेगी अपनी नोकरी के अतिरिक्त सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर लेते हैं हिस्सा, वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, विभिन्न सांस्कृतिक संगठनों से ज़ुड़े हुए हैं
पंचकूला,31 जुलाई: हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग के पंचकूला स्थित कार्यालय में मंगलवार को एक फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें आयोग में करीब 26 साल की सेवा देने के उपरांत रिटायर होने वाले कर्मचारी महिपाल सिंह नेगी को एक पार्टी दी गई।
एचईआरसी के अध्यक्ष श्री नन्द लाल शर्मा फोरम ऑफ रेगुलेटर (फोर)जो सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विद्युत विनियामक आयोगों के अध्यक्षों का एक समुह है, उसकी मीटिंग में भाग लेने के लिए हैदराबाद गए हुए थे, उन्होंने वहां से महिपाल सिंह नेगी के लिए संदेश भेजा कि श्री नेगी ने आयोग की शानदार सेवा की है,समयपालन और कर्तव्यनिष्ठा के प्रति प्रतिबद्धता उनकी सराहनीय रही है जो दूसरे कर्मचारियों को प्रेरणा देगी, उनका यह नया अध्याय उनके जीवन में और भी खुशियां और संतोष लाएगा।
आयोग के उप सचिव (कार्मिक) मनोज गर्ग ने नेगी को फूलों का बुक्का देकर उनको सम्मानित किया तो आयोग के कंसलटेंट संजय बंसल ने उनको श्रीमद् भगवत गीता देकर उनका सम्मान बढ़ाया, आयोग की ओर से संयुक्त निदेशक (वित्त) मनीष सिंघल और संयुक्त निदेशक (अकाउंट्स) ज्योति वशिष्ट ने उनको एक मोमेंटो भेंट किया, आयोग के कर्मचारियों ने उनको शॉल उड़ाकर उनका सम्मान किया तथा इस यादगार क्षण के लिए उनको उपहार दिए गए एक व्यक्ति ने उनको उतराखंड की शान टॉपी पहनाकर उनका मान किया।
मंच संचालन आयोग के उप निदेशक (मीडिया) प्रदीप मलिक ने किया, उन्होंने बताया कि नेगी ने करीब 26 वर्षों के सेवाकाल में अपनी अद्वितीय मेहनत, निष्ठा और समर्पण से इस संस्था को अपनी अमूल्य सेवाएं प्रदान की हैं, उनको सदा याद किया जाएगा, नेगी अपनी नोकरी के अतिरिक्त सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर हिसा लेते हैं, वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, सेक्टर 26 पार्क के अध्यक्ष के नाते नेगी उस पार्क को सदा हरा भरा रखते हैं, उत्तरखंड के विभिन्न सामाजिक संगठनों से भी जुड़े हुए हैं, हरियाणा की संस्कृति के उत्थान के लिए भी प्रयासरत हैं, हरियाणा के लोक सांस्कृतिक उत्थान ट्रस्ट से जुड़े हुए हैं, इस अवसर पर इस ट्रस्ट के अध्यक्ष सौरभ शर्मा भी आए हुए थे, उन्होंने भी नेगी के कार्यों की प्रशंसा की, उन्होंने नेगी को हरियाणा की पगड़ी पहनाकर उनका गौरव बढ़ाया, इस अवसर पर आयोग के तमाम अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे ।