Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए ईमानदारी से निभाएं अपनी भूमिकाः सामान्य पर्यवेक्षक

पंचकूला, 16 अक्तूबर-  चुनावों में माइक्रो आब्जर्वर चुनाव आयोग की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। ये पीठासीन अधिकारियों, वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों से लेकर सामान्य पर्यवेक्षक तक संपर्क में रहते हैं। चुनाव व्यवस्था में माईक्रो आब्र्जवर एक सेतु का कार्य करते हैं। यह बात सामान्य पर्यवेक्षक एसएस गिल ने माईक्रो आॅब्र्जवरों को संबोधित करते हुए कही। वे जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के साथ सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में संयुक्त रूप से 200 माइक्रो ऑब्जवरर्स को चुनावी प्रक्रिया का प्रशिक्षण प्रदान कर रहे थे। 

श्री गिल ने कहा कि  चुनावी डयूटी एक महत्वपूर्ण दायित्व है और इसमें लगे सभी कर्मचारी व अधिकारी चुनाव आयोग के लिए बड़ी तत्परता से कार्य कर रहे हैं। इस प्रक्रिया में लगे सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए बड़े गौरव की बात है। यह सीधा लोकतंत्र के यज्ञ में आहूति डालने के समान है। सभी माइक्रो आब्र्जवर सीधे चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षकों को रिपोर्ट करेंगे। 

इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने माईक्रो आब्र्जवरों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको 20 अक्टूबर को पोलिंग पार्टियों के साथ ही जाना है तथा 21 को साथ ही वापस आना है। इस दौरान हर प्रक्रिया को बारीकी से देखना है तथा रिपोर्ट करनी है। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया की बारिकीयों के बारे में समझाते हुए बताया कि माइक्रो आब्जर्वर के लिए निर्धारित प्रफोर्मा है जिसमें रिपोर्ट देनी है। आपको पोलिंग पार्टी के साथ जाने के बाद वहां की रिपोर्ट तुरंत देनी है। वहां पर बूथ स्थापित होने तथा सुबह मोक पोल व पोलिंग एजेंट से लेकर दिनभर की प्रक्रिया पर नजर रखना है तथा रिपोर्ट देनी है। मतदान के दिन सायं 3 बजे व 6 बजे तक की वोटिंग तथा 6 बजे कितने मतदाता लाइन में लगे हैं तथा कितनी वोट हुई इसकी रिपोर्ट भी देनी है। सीलिंग आदि की प्रक्रिया पर भी माईक्रो आॅब्र्जवर नजर रखेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान अधिकारी के साथ फार्म 17ए की रिपोर्ट का मिलान करें।

उन्होंने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर चुनाव में चुनाव आयोग के प्रतिनिधि के रूप में पूरी प्रक्रिया पर नजर रखने का कार्य करेंगे। यदि कहीं पैसे बांटे जाने, शराब या उपहारों के वितरण आदि का कोई मामला उनके संज्ञान में आता है तो वे इसकी सूचना अविलंब दें ताकि उस पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने सभी माइक्रो ऑब्जर्वर्स से स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए ईमानदारी तथा निष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया और इसके लिए उन्हें अनेक महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमण्डल अधिकारी (ना0) कालका राकेश संधू बताया कि हम सबका एकमात्र उद्देश्य चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाना है। इसके लिए सबको आपसी समन्वय व सहयोग से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है। उन्होंने बताया कि माइक्रो ऑब्जर्वर निर्वाचन आयोग की ओर से यहां भेजे गए सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक को मतदान प्रक्रिया की रिपोर्ट देने तथा मतदान में पोलिंग पार्टी का सहयोग करने में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। इसके लिए माइक्रो ऑब्जर्वर्स को मतदान प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी होनी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मतदाता फोटोयुक्त वोटर स्लिप के अलावा निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 12 में से किसी एक पहचान पत्र के साथ मतदान कर सकेगा।

उन्होंने कहा कि मोक पोल की प्रक्रिया माईक्रो आॅब्र्जवरों की देखरेख में होगी। माइक्रो ऑब्जर्वर ध्यान रखें कि मतदान प्रक्रिया में पोलिंग पार्टियां अपनी भूमिका सही तरीके से निभाएं, इसके लिए वे उन्हें जरूरी सुझाव प्रदान करें। वे यह भी सुनिश्चित करें कि मोक पोल संपन्न होने के उपरांत तथा मतदान शुरू होने से पहले ईवीएम मशीन में क्लीयर का बटन जरूर दबाया जाए ताकि मोक पोल के दौरान डाले गए सभी वोट क्लीयर हो जाएं।

उन्होंने माइक्रो ऑब्जर्वर द्वारा मतदान के दिन भरे जाने वाले फार्म व उनके कॉलम के संबंध में विशेष हिदायतें भी दीं। उन्होंने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर मतदान की गोपनीयता भी सुनिश्चित करें। वे यह ध्यान रखें कि मतदान के दौरान ईवीएम मशीन के पास मतदाता के अलावा कोई और व्यक्ति न जाने पाए और ईवीएम की टेबल किसी खिडकी या खुली जगह की तरफ न बनाई जाए जहां से कोई अन्य मतदान प्रक्रिया देख सके। 


बाॅक्स- पंचकूला व कालका में आर्थिक तौर पर 30 पोलिंग बूथ संवेदनशीलः उपायुक्त

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपाुयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि सच्चे लोकतंत्र में किसी भी मत को धन, भय व अन्य किसी लालच से खरीदा नहीं जाना चाहिए। यह अभिव्यक्ति मतदाता के विवेक पूर्ण दिल और दिमाग से ही होनी चाहिए। इसके लिए जिला प्रशासन प्रलोभन मुक्त चुनाव करवाने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि जिला पंचकूला में आर्थिक तौर पर 30 पोलिंग बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि पर विधानसभा क्षेत्र कालका  में रामपुर सिउड़ी में राजकीय प्राथमिक पाठशाला  में बने पोलिंग बूथ नंबर 104 व लेबर कालोनी रामपुर सिउड़ी में राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंबर 2 में बने पोलिंग बूथ नंबर 105 व 106 को आर्थिक तौर संवेदनशील घोषित किया गया है। इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में खड़क मंगोली में जैनेन्द्रा पब्लिक स्कूल में बने पोलिंग बूथ नंबर 11, 12, 13, 14 व 15, भैंसा टिब्बा के प्राईमरी स्कूल में बने पोलिंक बूथ नंबर 7, 8, 9 व 10, इंदिरा  कालोनी सेक्टर 17 के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पोलिंग बूथ नंबर  119, जीएमएमएस में बने पोलिंग बूथ नंबर 120 व राजकीय प्राईमरी स्कूल में बने पोलिंग बूथ नंबर 121, 122 व 123, राजीव कालोनी सेक्टर 17 के ब्लू बर्ड माॅडल स्कूल में बने पोलिंग बूथ नंबर 117, 118, 124 व 125 तथा सेंट मिशेल स्कूल सेक्टर 16 में बने पोलिंग बूथ नंबर 126, 127, 128 व 129, आशियाना सेक्टर 20 में जीएमपीएस में बने पोलिंग बूथ नंबर 53 व 53, आशियाना सेक्टर 26 में ब्राईट स्कूल साईट-1 में बने पोलिंग बूथ नंबर 60, सामुदायिक केन्द्र हाॅल आशियाना सेक्टर 28 में बने पोलिंग बूथ नंबर 61 और एक्सीअन एचएसवीपी डिवीजन नंबर 3 ओद्यौगिक क्षेत्र में बने पोलिंग बूथ नंबर 149 को आर्थिक तौर पर संवेदनशील घोषित किया गया है। 

बाक्स- डीसीपी ने दिया सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण

जिला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस और मतदान अधिकारियों को आपसी समनव्य से कार्य करते हुए निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त और प्रलोभन रहित चुनाव संपन्न करवाना है। उन्होंने कहा कि पुलिस पीठासीन अधिकारी, अतिरिक्त पीठासीन अधिकारी व वैकल्पिक पीठासीन अधिकारी के साथ मिल कर चुनावी अधिकारियों के साथ काम करें। चुनावी प्रबंधन की सफलता टीम की भावना पर आधारित है। जितनी संगठित टीम होगी उतना ही शांतिपूर्ण मतदान होगा। यह सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए बड़े गौरव की डयूटी है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप की नोडल अधिकारी मनीता मलिक, उपमण्डल अधिकारी ना0 व रिटर्निंग अधिकारी पचंकूला सुशील कुमार तथा नगराधीश नवीन आहूजा भी उपस्थित थे। 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply