*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

*निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई हरियाणा सिविल सेवा (न्यायिक शाखा) की प्रारम्भिक परीक्षा- उपायुक्त*

*पंचकूला के 9 स्कूलों में  16 परीक्षा केन्द्रों पर हुई परीक्षा*

*कुल 2880 परीक्षार्थियों ने लिया भाग*

For Detailed

पंचकूला, 3 मार्च- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि पंचकूला में  हरियाणा सिविल सेवा (न्यायिक शाखा) की प्रारम्भिक परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाया गया।

    श्री सारवान ने बताया की हरियाणा सिविल सेवा (न्यायिक शाखा) की प्रारम्भिक परीक्षा के आयोजन के लिए पंचकूला के 9 स्कूलों में 16 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। एसडीएम पंचकूला गौरव चौहान को परीक्षा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। 

    उन्होंने बताया की परीक्षा का आयोजन सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक किया गया जिसने 2880 परीक्षार्थियों ने भाग लिया।परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करवाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए थे। परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा 144 लगाई गई थी। इसके अलावा परीक्षा पूर्ण होने तक फोटोस्टेट की दुकानें बंद रही। उन्होंने बताया कि एचपीएससी द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित की गई।

https://propertyliquid.com