स्वच्छता जागरूक कार्यशाला का हुआ आयोजन 

निर्माण कार्य में लगे हुए वर्करों को रिफ़्लेक्टिव जैकेट वितरित किए

ड्राइवरों के आंखों की जांच हेतु आई कैंप भी लगाया

For Detailed

पंचकूला 23 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत क्षेत्रीय परिवहन विभाग द्वारा विशेषकर निर्माण कार्य में लगे हुए वर्करों को रिफ़्लेक्टिव जैकेट वितरित करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया है। 

सड़क सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, सड़क परिवहन प्राधिकरण की टीम ने विशेष रूप से उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में काम करने वाले निर्माण श्रमिकों को रिफ़्लेक्टिव जैकेट वितरित किए।  

यह पहल चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के साथ शुरू की गई  है। यह पहल  सड़कों पर फॉग की वजह से कम दृश्यता के महत्व को ध्यान रखते  हुए  विशेष बल दिया जा रहा  है। इस दौरान किया जा रहा यह कार्य बड़ा ही लाभदायक होगा। 

इसके अलावा परिवहन प्राधिकरण द्वारा बस स्टैंड पंचकूला में ड्राइवरों के लिए आंखों की जांच हेतु आई कैंप भी लगाया गया। इस कैंप अधिकांश ड्राइवरों ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com