Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

निर्धारित समयावधि में करें औद्योगिक इकाइयों के केसों का निपटान : एडीसी राहुल हुड्डïा

नवनियुक्त अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने ली डीएलसीसी व डीएलजीसी की बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश


सिरसा, 18 नवंबर।

For Detailed News-


नवनियुक्त अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डïा ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों के विभिन्न कार्यों के संबंध में आए आवेदनों का निपटान निर्धारित अवधि में पूरा किया जाए। बिना उचित कारण के किसी भी कार्य में विलंब नहीं होना चाहिए और लंबित केसों को पॉलिसी प्रावधान के अंतर्गत तुरंत प्रभाव से निपटान करते हुए प्रगति रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा किसी भी आवेदन को अस्वीकृत करने का कारणों पर अपनी टिप्पणी स्पष्ट भाषा में जरूर लिखें।


वे वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में 54वीं जिला स्तरीय क्लीयरेंस कमेटी व 43वीं जिला स्तरीय गर्विन्स कमेटी की मासिक बैठक में नोडल अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। बैठक में कमेटी के सदस्य सचिव व जिला उद्योग केंद्र के उपनिदेशक ज्ञान चंद लाग्यांन सहित विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी मौजूद थे।


एडीसी राहुल हुड्डïा ने कहा कि जिला स्तर पर गठित जिला स्तरीय क्लीयरेंस कमेटी के माध्यम से एक एकड़ तक के सीएलयू और दस करोड़ लागत तक के प्रोजेक्ट को अनुमति प्रदान करती है। हरियाणा एंटरप्राइज प्रमोशन एक्ट एवं इसके तहत बनाए गए नियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार उद्यमियों को सभी प्रकार के सुविधाएं एक ही छत के नीचे प्रदान करने के उद्देश्य से हरियाणा एंटरप्राइजेज प्रमोशन सेंटर का गठन किया गया है, जहां पर संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित होकर अपनी सेवाएं प्रदान करते है, जिसकी समीक्षा हेतू हर मासिक बैठक में ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की जाती है और लंबित आवेदनों का निपटान किया जाता है।


बैठक में क्लीयरेंस के लिए लंबित 68 आवेदन पर चर्चा की गई, ये आवेदन हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, शहरी स्थानीय निकाय, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर), खाद्य एवं औषधि प्रशासन, नगर परिषद, नगर समिति, पंचायत, एचएसवीपी, जिला परिषद, सिंचाई और हरियाणा राज्य विपणन बोर्ड से संबंधित थे। इनमें ज्यादातर आवेदनों का निपटान मौके पर किया गया और शेष आवेदनों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सभी लंबित केसों को पोलिसी प्रावधान के अंतर्गत तुरंत प्रभाव से निपटान करें और पोर्टल पर अपटेड करना सुनिश्चित करें।

https://propertyliquid.com


कमेटी के सदस्य सचिव व जिला उद्योग केंद्र के उपनिदेशक ज्ञान चंद लाग्यांन ने विभिन्न विभागों से उपस्थित अधिकारियों के सम्मुख सम्बन्धित ईन्वैस्ट हरियाणा पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों संबंधी सभी प्रकार की रेगुलेटरी अपुरवल/क्लीरेन्सिस एक ही छत के नीचे प्रदान करने बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विभागों से संबंधित सेवाएं प्राप्त करने के लिए आवेदक एचईपीसी की वैबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटइनवेंस्टहरियाणाडॉटइन पर लॉगईन माध्यम से अपना आवेदन कर सकता है।