निर्धारित तिथि अनुसार प्रत्याशी दे चुनाव खर्च का ब्यौरा : एन. वरुण
सिरसा, 6 मई।
प्रत्याशियों द्वारा चुनाव खर्च का ब्यौरा न देने पर जारी किये नोटिस
चुनाव पर्यवेक्षक (खर्च) एन. वरुण ने चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को निर्धारित तिथि अनुसार खर्च रजिस्टर की चैकिंग न करवाने पर नोटिस जारी किये हैं। उन्होंने बीएसपी के प्रत्याशी जनक अटवाल, जेजेपी के प्रत्याशी निर्मल सिंह मलड़ी, बीजेपी की प्रत्याशी सुनीता दुग्गल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी अशोक तंवर, राष्टï्रीय लोक स्वराज पार्टी से अंग्रेज सिंह अटाली, निर्दलीय उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार, वीरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिरसा, सूरजमल अठवाल, दीपक, विनोद कुमार सिरकीबंद, दलीप लूणा को नोटिस जारी किये हैं।
उन्होंने बताया कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 व 78 के अंतर्गत किये गए प्रावधानों की अनुपालना में सभी प्रत्याशियों को अपने खर्च का लेखा नियमानुसार दें। उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशी प्रतिदिन अपने चुनाव खर्च का इंद्राज खर्च रजिस्टर में अवश्य करें। उन्होंने सभी प्रत्याशियों से कहा है कि वे निर्धारित तिथि अनुसार अपने खर्च का विवरण गठित टीम के समक्ष प्रस्तुत करें। उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की लेखा टीमों द्वारा चुनाव प्रचार में खर्च हो रही राशि का पूर्ण विवरण नियमानुसार नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते प्रत्याशियों को नोटिस भी जारी किये गए हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि वे तत्काल अपने खर्च का सही विवरण रजिस्टर में दर्ज कर गठित कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करें।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!