निपुण हरियाणा मिशन के तहत सुपर 5 अध्यापकों को किया गया सम्मानित
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कमलेश चैहान ने की विशेष रूप से शिरकत
खंड के सभी क्लस्टर मुखियाओं के साथ उनके विद्यालयों की प्रगति की करी समीक्षा
पंचकूला, 19 दिसंबर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बरवाला में निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत खंड स्तर पर प्रगति समीक्षा के लिए ब्लॉक प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट की बैठक का आयोजन किया गया। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कमलेश चैहान ने विशेष रूप से शिरकत की।
जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी बरवाला जोगिन्द्र लाठर, जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिन्द्र कुमार, खंड के समस्त क्लस्टर मुखिया, बी आरपी व एबी आरसी ने भाग लिया।
बैठक में खंड एफ एल एन कोऑर्डिनेटर रजनी द्वारा पीपीटी के माध्यम से खंड की एफ एल एन प्रगति से अवगत करवाया जिसमें राज्य स्तरीय एफ एल एन स्कोरकार्ड, क्लस्टर एवं विद्यालय वाइज प्रगति, सी आर सी विद्यालय विजिट, ब्लॉक बेस्ट प्रैक्टिस को प्रदर्शित किया गया।
इस अवसर पर एफ एल एन कम्पलायंस कक्षाओं खंड के 5 उत्कृष्ट अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया जिसमें धर्मवीर, सुखबीर, रजनी, राजेश, परमजीत व सरोज को अपनी कक्षा को निपुण बनाने की दिशा में बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया गया अगले माह अन्य 5 बेहतरीन अध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कमलेश चैहान ने सभी क्लस्टर मुखियाओं को अपने अंतर्गत पड़ने वाले विद्यालयों की नियमित मॉनिटरिंग एवं हर विद्यालय के लिए विशेष रणनीति बनाने के निर्देश दिए। जिला एफ एल एन समन्वयक असिन्द्र कुमार द्वारा आगामी असेसमेन्ट हेतु बनाई गयी रणनीति के विषय में सभी को अवगत करवाया।
खंड शिक्षा अधिकारी जोगिन्द्र लाठर ने आगामी असेसमेन्ट में खंड के निपुण बनाने हेतु सभी क्लस्टर मुखियाओं को पूर्ण परिश्रम व लग्न से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर एल एल एफ से रहमदीन व सम्पर्क फाउंडेशन से अनिल कुमार भी उपस्थित रहे।