147 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों ने भरा 12डी फार्म, रिटर्निंग अधिकारी घर-घर जाकर डलवाएंगे वोट - डा. यश गर्ग

निपुण हरियाणा के अंतर्गत “हर विद्यालय निपुण विद्यालय” अभियान के अंतर्गत हिंदी व गणित का प्रथम चरण का मूल्यांकन पूर्ण

निपुण टीम पंचकूला की विशेष पहल

प्रत्येक विद्यालय की कक्षा 1 से 3 के हिंदी व गणित विषय के उपलब्धि स्तर का आंकलन किया गया

फ़रवरी 2024 में होने वाले राज्य स्तरीय असेसमेन्ट से पूर्व जनवरी 2024 में द्वितीय चरण का उपलब्धि आंकलन किया जाएगा

For Detailed

पंचकूला दिसंबर 17: जिला उपायुक्त एवं मिशन डायरेक्टर एफ एल एन श्री सुशील सारवान के मार्गदर्शन में एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पंचकूला श्रीमती कमलेश चौहान की देख-रेख में जिला पंचकूला में चल रहे एफ एल एन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला पंचकूला ने विशेष इनिशिएटिव लेते हुए जिले में कक्षा 1 से 3 तक के हिंदी व गणित विषय में प्रत्येक विद्यार्थी के उपलब्धि स्तर का आंकलन करवाया है जिसका प्रथम चरण 15 दिसम्बर को पूर्ण हुआ है | राज्य स्तरीय आंकलन से पहले जिला स्तर पर द्वितीय आंकलन जनवरी माह के अंत में पुन: किया जाएगा ताकि विभिन्न उपचारात्मक उपाय किये जा सकें | जिला एफ एल एन समन्वयक असिन्द्र कुमार ने बताया कि
वर्तमान आंकलन अभियान अक्टूबर 2023 में प्रारम्भ किया गया था जिसमें अक्टूबर नवंबर व 15 दिसम्बर तक प्रत्येक कक्षा का 2 बार आंकलन किया गया जिसमें 48 मेंटर्स की टीम ने विद्यार्थियों का उपलब्धि आंकलन किया | अब प्रत्येक विद्यालय हेतु सूक्ष्म रणनीति बनाई जा रही है | बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को खंड स्तर पर इस माह होने जा रही ब्लॉक प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट की बैठक में सम्मानित किया जा रहा ताकि वे आगे और परिश्रम करने लिए प्रोत्साहित हों | कम प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों की कक्षाओं में विशेष मॉनिटरिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें खंड व जिला स्तरीय अधिकारी विद्यालयों का निरिक्षण कर रहे हैं | क्लस्टर मुखिया की अध्यक्षता में विशेष रूप से रणनीति बनाई जा रही है ताकि फ़रवरी 2024 तक निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके |
हाल ही में हुए डी सी रिव्यु में उपायुक्त एवं मिशन डायरेक्टर पंचकूला ने भी जिला पंचकूला की इस मुहीम को सराहा है |
जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतपाल कौशिक डाइट प्रिंसिपल डॉ कुलभूषण शर्मा ने बताया कि यह मुहीम जिले को निपुण बनाने में नींव का पत्थर सिद्ध होगी |

https://propertyliquid.com