Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

निपुण हरियाणा के अंतर्गत राज्य स्तरीय एफ एल एन स्कोरकार्ड में पंचकूला प्रदेश भर में द्वितीय स्थान पर

For Detailed

पंचकूला नवंबर 6: जिला निपुण मिशन डायरेक्टर एवं उपायुक्त पंचकूला सुशील सारवान के निर्देशन में जिला पंचकूला मे चल रहे निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत जिला पंचकूला ने प्रदेश भर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान बनाया है जिसमें क्लास रूम विजिट में 89 प्रतिशत , हिंदी व गणित अध्यापक संदर्शिका प्रयोग में क्रमशः 91 व 80 प्रतिशत जिला व ब्लॉक स्तरीय रिव्यु में 100 प्रतिशत के साथ ओवरआल 91 प्रतिशत स्कोर प्राप्त किया है । इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कमलेश चौहान, डाइट प्रधानाचार्य कुलभूषण शर्मा व जिला एफ एल एन समन्वयक ने सभी खंड शिक्षा अधिकारी, बी आर सी, मेंटर्स व अध्यापकों को शुभकामनायें दी व इसी प्रकार परिश्रम के लिए अभिप्रेरित किया ।इस उपलब्धि से जिले के अध्यापकों में खुशी की लहर है

https://propertyliquid.com