*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

निपुण हरियाणा की टीम ने वाराणसी में किया शैक्षिक भ्रमण

For Detailed

पंचकूला 15 दिसंबर – शिक्षा विभाग की अनूठी पहल के तहत निपुण हरियाणा की 110 सदस्यीय टीम ने वाराणसी में शैक्षिक भ्रमण किया |

जिला पंचकूला से इस दल में जिला एफ एल एन समन्वयक असिन्द्र कुमार, बीआरपी गुरु सेवक सिंह, एबीआरसी गीतिका, पी आर टी अध्यापिका सुमन लता एवं एबीआरसी सविता ने भाग लिया | जिसमें उन्होंने वाराणसी के विद्यालयों में शिक्षण अधिगम, शैक्षणिक ढांचा,अभिभावकों की सहभागिता, मेंटर्स की भूमिका, शैक्षिक तकनीकों का अवलोकन किया व हरियाणा की बेस्ट प्रैक्टिस का आदान प्रदान किया |

जिला पंचकूला के निपुण नोडल अधिकारी असिन्द्र कुमार ने बताया कि भ्रमण के अंतिम दिन एल एल एफ द्वारा ग्रैंड सेरेमनी का आयोजन किया जिसमें टीम के सदस्यों को मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया |
पंचकूला की टीम के दल ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक का यह अवसर प्रदान करने के लिए आभार जताया |

https://propertyliquid.com