14th Annual International CESI Conference concludes at PU

निजी स्कूलों के विरोध के बावजूद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा से सम्बन्धित विद्यालयों को जुर्माना राशि भरने का एक मौका और दिया

भिवानी: 

For Detailed News-

निजी स्कूलों के विरोध के बावजूद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सैकेण्डरी सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2019 एवं वार्षिक परीक्षा मार्च-2020 से सम्बन्धित विद्यालयों को जुर्माना राशि भरने का एक मौका और दिया है। यह जुर्माना राशि पहले 5 जून तक भरी जानी थी लेकिन निजी स्कूलों द्वारा राशि के भुगतान का ऐलान करने के बाद अब बोर्ड ने 10 जून तक बढ़ा दिया है। इस मामले पर न ही शिक्षा बोर्ड और न ही प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन पीछे हटने के मूड़ में दिखाई नहीं दे रही है। यहां उल्लेखनीय होगा कि बोर्ड प्रशासन ने इन निजी स्कूलों का रिजल्ट रोकने की धमकी भी दी थी। वीरवार को यहां जारी बयान में बोर्ड के चेयरमैन डा.जगबीर सिंह व सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि मार्च-2019 में आयोजित करवाई गई सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा ड्यूटी पर अनुपस्थित रहे पर्यवेक्षकों के निजी विद्यालयों से पांच हजार रूपये जुर्माना राशि जमा करवाई जानी थी। इसके अतिरिक्त सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2020 के लिए जिन विद्यालयों द्वारा आन्तरिक मूल्यांकन / आन्तरिक एवं बाह्य प्रायोगिक परीक्षा के अंक ऑनलाईन नहीं भरे थें उनसे पांच सौ रूपये प्रति परीक्षार्थी एवं अधिकतम पांच हजार रूपये जुर्माना राशि बोर्ड कार्यालय में जमा करवाने के लिए गत 20 मई से 25 मई तक का समय दिया गया था।   कुछ विद्यालयों द्वारा निर्धारित समय में पांच हजार रूपये जुर्माना राशि नहीं भरी एवं आन्तरिक मूल्यांकन / आन्तरिक एवं बाह्य प्रायोगिक परीक्षा के अंक ऑनलाईन नहीं भरे, उनको 5 जून से 10 जून 2020 तक जुर्माना राशि एवं अंक ऑनलाईन भरने हेतु बोर्ड वैबसाईट पर दिए गए लिंक पर जुर्माना राशि भर सकते हैं। जिस भी विद्यालय से समय पर जुर्माना प्राप्त नहीं होगा उनके विरूद्व सम्बद्वता विनियमों के अन्तर्गत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं इस मामले में प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रामअवतार शर्मा का कहना है कि वे इस मामले में किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे। एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि प्रदेश भर में सक्रिय सभी प्राईवेट स्कूलों के संगठनों को एक मंच पर एकत्रित कर संघर्ष किया जाएगा। आगामी दो-तीन दिन के दौरान भिवानी में प्रदेश स्तरीय बैठक की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश का कोई भी प्राईवेट स्कूल न तो जुर्माना भरेगा और जिस स्कूल द्वारा पहले जुर्माना भरा जा चुका है, उसे बोर्ड से वापिस जुर्माना राशि दिलवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन पहले ही बोर्ड की नीतियों को लेकर मोर्चा खोल चुकी है। उन्होंने कहा कि आगाती दो-तीन दिन के दौरान होने वाली बैठक में कई आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!