Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

निगम आयुक्त अपराजिता के मार्गदर्शन में नगर निगम द्वारा 25 दिवसीय नाट्य कार्यशाला जारी

ज्ञान के मन्दिरों से निकलेंगे स्वच्छता और यातायात प्रहरी- डी ई ओ

नाट्य कार्यशाला में पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक

For Detailed

पंचकूला 22 जनवरी – नगर निगम  के सौजन्य से निगम आयुक्त सुश्री अपराजिता  के मार्गदर्शन में एच एस वी पी, हरियाणा पुलिस एवं शिक्षा विभाग के सानिध्य में संचालित नाट्य कार्यशाला में मंगलवार को माडल संस्कृति स्कूल सैक्टर-26 के परिसर में जिला शिक्षा अधिकारी पंचकूला ने कहा कि यह कार्यशाला विद्यार्थियों के बहुआयामी व्यक्तित्व विकास के लिए प्रयोगशाला है। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि ज्ञान के मन्दिरों से ही स्वच्छता और यातायात प्रहरी निकलेंगे। उन्होने कहा कि नगर निगम द्वारा प्रस्तावित विषय स्वच्छ, सुरक्षित एवं स्वस्थ पंचकूला को आधार में रखकर तैयार किया जा रहा नाट्य मंचन इस पूरे अंचल के जनमानस को जागृत करेगा। इस अवसर पर प्रख्यात रंगकर्मी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा नई दिल्ली से आये राजीव गौर ने कहा कि बाल मन जब अपने समय के समस्याओं के समाधान के लिए प्रस्तुतिपरक कार्यशाला से कोई प्रस्तुति तैयार करता है तो समाज उसे गम्भीरता से लेता है। उन्होने कहा कि दृश्य, संवाद, अभिनय और संगीत सब कुछ विद्यार्थियों द्वारा स्वत: स्फूर्त संचालित होगा। कार्यशाला की शिविर निर्देशक एवं नाट्य लेखक श्रीमती रीता राय ने कहा कि पंचकूला समकालीन प्रश्नों के समाधान के लिए नाट्य लेखन नाट्य प्रस्तुति कार्यशालाओं से एक नई पहचान बना रहा है। विद्यालय प्राचार्य संजीव अग्रवाल ने कहा कि बागवानी, पौधारोपण और स्वच्छता हमारा संस्कार होना चाहिए। उन्होने कहा कि पंचकूला हरियाणा का अकेला जनपद है जहां सबसे ज्यादा हरियाली है और प्रकृति का दुलारा है। जिससे सबसे अधिक वर्षा भी इसी हिस्से में होती है। उन्होने कहा कि पंचकूला के जैव विविधता को कैसे संरक्षित किया जाये इसके समाधान के लिए नाटक को माध्यम बनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि पंचकूला के विद्यार्थी रंगकर्म से प्रकृति रक्षा की एक नई पहल आरम्भ कर रहे हैं। ललित कला विषय के प्रवक्ता डॉ. अमित ने कहा कि नगर निगम के सहयोग से 28 से 29 जनवरी 2025 को आयोजित राष्ट्रीय चित्रकला शिविर में देशभर से प्रख्यात चित्रकार हिस्सा ले रहे हैं। इस शिविर में पंचकूला के सभी शिक्षण संस्थाओं से ललित कला विषय में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 5/5 विद्यार्थी विशेष रूप से हिस्सा लेंगे। संगीत शिक्षक घनश्याम ने बताया कि 25 दिवसीय इस कार्यशाला में संगीत को अभिनय के साथ जोड़ा गया है। कार्यशाला में संगीत को स्वर और संवाद को लय सूत्र को लागू किया गया है।

https://propertyliquid.com