नागरिक संक्रमण के संपूर्ण खात्मे तक बचाव उपायों में न बरतें ढिलाई : एसडीएम दिलबाग सिंह
एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि कोरोना मामलों में लगातार कमी हम सबके लिए राहत की बात है। संक्रमण मामलों में कमी के साथ ही रिकवरी रेट भी बढ रहा है। भले ही कोरोना मामलों में कमी आ रही है, लेकिन नागरिक महामारी के पूर्ण खात्में तक कोई भी ढिलाई न बरतें और बचाव के सभी उपायों की नियमित रूप से पालना करें। आमजन की जागरूकता, सजगता व एकजुटता ही महामारी पर जीत सुनिश्चित करेगी।
उन्होंने कहा कि आमजन के सहयोग से कोरोना स्थिति बेहतर हो रही है। कोरोना महामारी पर पूर्ण अंकुश तक नागरिकों को कोई भी ढिलाई नहीं बरतनी है। थोड़ी सी लापरवाही भी स्थिति को बिगाड़ सकती है। नागरिक संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सोशल डिस्टेसिंग व हाथों को बार-बार धोने जैसी सावधानियों का नयमित तौर पर पालना करें। उन्होंने कहा कि अनाश्यक रूप से घर से बाहर बाजार या सार्वजनिक स्थान पर न जाएं। जब तक संक्रमण पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता है, तब तक बचाव उपायों में कोई ढिलाई नहीं बरतनी है।
एसडीएम ने कहा कि संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा को 7 जून तक बढाया गया है। लॉकडाउन में आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दुकानों व अन्य आवश्यक गतिविधियों के लिए समय निर्धारित करते हुए छूट दी हुई है। इसके बावजूद भी बहुत से लोग बेवजह घर से बाहर बाजार व सार्वजनिक स्थानों पर घुमते रहते हैं। ऐसे लोग न केवल स्वयं को बल्कि दूसरों को भी खतरे में डालने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक कोई जरूरी कार्य न हो तो घर से बाहर न जाएं। उन्होंने कहा कि सभी पात्र नागरिक वैक्सीन जरूर लगवाएं तथा वैक्सीन लगवाने के बाद भी संक्रमण से बचाव के सभी उपायों की पालना करें।
उन्होंने दुकानदारों से आह्वान किया कि वे निर्धारित दिन व समय अनुसार ही अपनी दुकानों को खोलें व बंद करें। दुकान पर संक्रमण से बचाव उपायों की कड़ाई से पालना हो। दुकान पर कोई भी बिना मास्क के न हो और ग्राहक को भी मास्क लगाने के लिए कहें। उन्होंने कहा कि सामान वितरण के दौरान अधिक संख्या में लोग एकत्रित न हों। सोशल डिस्टेसिंग से ग्राहक को सामान दें। दुकान पर सेनेटाइजर रखें और बार-बार हाथों को सेेनेटाइज करते रहें। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की पूर्ण पालना की जाए। कोई भी व्यक्ति नियमों की उल्लंघना करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।