नागरिक लॉकडाउन की अनुपालना कर कोरोना संक्रमण चेन को तोडऩे में करें सहयोग : उपायुक्त प्रदीप कुमार
-लॉकडाउन की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही, 3 मई सुबह 5 बजे तक रहेगा लॉकडाउन
-शहर मेंं दिखी लॉकडाउन की पालना, बाजार में दुकानें रही बंद
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार जिला में वीकेंड लॉकडाउन लगा हुआ है, जोकि 3 मई सुबह 5 बजे तक रहेगा। जिलावासी लॉकडाउन को सफल बनाने में सहयोग करें और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। नागरिक एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ खड़े हों और प्रशासन का सहयोग करें, ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।
उन्होंने कहा कि वीकेंड लॉकडाउन के दौरान सभी तरह की अनावश्यक गतिविधियों व आमजन की आवाजाही पर रोक है। नागरिक स्वेच्छा से लॉकडाउन के नियमों की पालना करते हुए घरों में ही रहे। लॉकडाउन की उल्लंघना को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संबंधित के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने में सभी को मिलकर लडऩा होगा और इसके लिए संक्रमण से बचाव नियमों की पालना करते हुए प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग दें।
उपायुक्त ने कहा कि आमजन कोरोना संक्रमण महामारी को गंभीरता से लें और कोई भी लापरवाही न बरतें। मास्क, सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेसिंग में बरती गई थोड़ी सी चूक भी स्वयं व दूसरों के लिए जानलेवा हो सकती है। इसलिए अच्छी तरह से मास्क लगाएं, हाथों को बार-बार साबुन या सेनेटाइजर से साफ करें और सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रयासरत है। इस लड़ाई को बिना नागरिकों के सहयोग के जीता नहीं जा सकता। इस लड़ाई में एक-एक व्यक्ति को सहयोग करना होगा। उन्होंने कंंहा कि जिला में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन संक्रमण के फैलाव को रोकना बहुत जरूरी और इसके लिए जिलाावासी सावधानियां बरतते हुए प्रशासन की हिदायतों व दिशा-निर्देशों की पालना करें।
शहर में दिखा लॉकडाउन का असर :
वीकेंड लॉकडाउन की पालना का असर बाजार में साफ दिखाई दिया। बाजार में दुकानें बंद रही और गैर जरूरी गतिविधियां भी नहीं हुई। सभी मार्केट में दुकानें बंद रही। लोग लॉकडाउन के नियमों की पालना करते दिखाई दिए। लॉकडाउन की अनुपालना सुनिश्चित करने के उद्ेश्य से पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध किए थे। जगह-जगह नाके व बैरिगेटस लगाकर लॉकडाउन की पालना करवाई जा रही है। आमजन से इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा प्रशासन को है, जिससे संक्रमण के फैलाव पर रोक लग सके।