उपायुक्त ने  पेयजल की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को जल्द से जल्द समाधान करने के दिए निर्देश

नागरिक मच्छर जनित रोगों से बचाव के उपाय अपनाने के साथ अपने आस-पास रखें साफ-सफाई : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 06 अक्तूबर।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि बदलते मौसम के चलते इन दिनों मच्छर जनित रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया जैसी बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है। उन्होंने नागरिकों से मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए उपायों को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि घर के आस-पास पानी जमा न होने दें, क्योंकि एक स्थान पर खड़े हुए पानी में मच्छर पनपता है। इसके अलावा प्रत्येक रविवार को ड्राईग-डे मनाये अर्थात कूलर, फूलदान, पशु व पक्षियों के पानी के बर्तनों, होदी को अवश्य सुखाकर ही पानी भरे। अगर कूलर उपयोग में न लाए जा रहे हो तो रगड़कर साफ करके सुखाकर ही रखे। पानी से भरे तालाब व गड्ढों को मिट्टी से भर दें और यदि संभव न हो तो उसमे काला तेल डाल दें। मच्छरों से बचाव के लिए पूरी बाजु के कपड़े पहने तथा घर के दरवाजे व खिड़कियों पर उपयुक्त जाली इस्तेमाल करें।


उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने कार्यालय में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी बाजू की ड्रेस पहने, पीने के पानी की टंकियों की सफाई करवाएं, गमले/गड्डïों में कहीं भी पानी खड़ा न होने दें, कार्यालयों में फोगिंग करवाएं और सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट से दूर रहें।
सिविल सर्जन डॉ. मुनीश बंसल ने बताया कि अचानक तेज बुखार का होना, छाती व ऊपर के हिस्सों में दानों का निकलना, सिर के आगे वाले हिस्से में जोर का दर्द, आंखों के पिछले हिस्से में दर्द, शरीर के जोड़ो में दर्द, भूख न लगना, जी मितलाना व उल्टी आना आदि डेंगू बुखार के लक्षण हैं। इसके अलावा ठंड लगकर बुखार होना, शरीर में दर्द, सिर दर्द व उल्टी या कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है। ऐसे लक्षण मिलने पर नागरिक तुरंत सामान्य अस्पताल में अपनी जांच करवाएं और समय पर इलाज करवाएं।

https://propertyliquid.com