*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

”नशे से क्यों और कैसे दूर रहे” विषय पर कार्यशाला का आयोजन

विद्यार्थियों ने नशा न करने की शपथ ली और कहा 9050891508 पर देंगे गुप्त सूचनाएं  

पंचकूला, 11 अक्टूबर-  हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक
श्री ओ.पी सिंह के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन, श्रीमती निकिता खट्टर एवं श्री अनिल कुमार के नेतृत्व में “नशे से क्यों और कैसे दूर रहे” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रायपुर रानी में 13वां एवं राजकीय कन्या उच्च विद्यालय रायपुर रानी में 14वां एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उच्चाधिकारियों के आदेश से ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा दोनों स्थानों पर विशेष रूप से पहुंचे और कार्यशाला का आयोजन कर विद्यार्थियों को नशे से दूर क्यों रहना चाहिए, नशे के क्या प्रभाव पड़ते हैं, नशे में पड़ चुके लोगों का पुनर्वास कैसे किया जाता है, के बारे विस्तारपूर्वक चर्चा की। अलग अलग स्थानों पर आयोजित इन कार्यशालाओं में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के 192 और विद्यालय के 216 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

call 9914976044

 हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने दोनों स्थानों पर विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरू करते हुए बताया कि नशा दो प्रकार का है-पहला वो जो प्रतिबंधित नहीं है लेकिन बहुत अधिक घातक है जिसमें तंबाकू उत्पाद और शराब आदि है। इनके ऊपर एक चेतावनी लिखी होती है और साथ ही कैंसर का फोटो लगा रहता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि कैंसर के कारण जो घोर पीड़ा सहन कर रहे हैं वो संख्या अभी विश्व की 2.5 करोड़ है।

दूसरे प्रकार के नशों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि दूसरे प्रकार के नशों में स्वापक एवं मन: प्रभावी पदार्थ है जो भारत सरकार द्वारा एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रतिबंधित है। इसमें कोकीन ब्राउन शुगर अफीम चरस हेरोइन स्मैक चिट्टा नशे की गोलियां और टीके आदि शामिल हैं जो पूरी तरह प्रतिबंधित है। उन्होंने विभिन्न उदाहरण देकर विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ब्यूरो द्वारा जनहित में जारी हेल्पलाइन नंबर 9050891508 का वर्णन करते हुए कहा कि इस पर नशा तस्करी में संलिप्त लोगों की गुप्त सूचनाएं दे।

कार्यक्रम के अंत में दोनों स्थानों पर शपथ ग्रहण करवाई गई। कार्यशाला के समापन पर विद्यार्थियों से अनेक प्रश्न पूछे गए और उन्हें सम्मानित किया गया।

 इस अवसर पर अजीत सिंह, बलवान सिंह सहित शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।