Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

नशे के विरुद्ध 1038 विद्यार्थियों को किया जागरूक  

शौंक बनकर आता है नशा और जीवन का सुख चैन सब छीन लेता है- डॉ. अशोक

For Detailed



पंचकूला 13 दिसम्बर – हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख/ पुलिस महानिदेशक  ओपी सिंह  के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में हरियाणा राज्य में नशे के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई करते हुए अपराधियों को कारागार में भेजा जा रहा है।

इसी कड़ी में 2023 में 3823 अभियोग अंकित कर 5870 नशे में संलिप्त अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा चूका है। इस वर्ष 30 नवंबर 2024 तक 4627 अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज दिया लेकिन केवल एक तरफा कार्य से नशा मुक्त समाज नहीं होगा इसीलिए नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम करके युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि कोई व्यक्ति अज्ञानता और अशिक्षा के कारण नशे का शिकार न हो।

ये शब्द हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहे। वे राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 में पहुंचे और उप प्राचार्या सपना खरग की अध्यक्षता में 1038 विद्यार्थियों और 56 शिक्षकों आदि ने भाग लिया।

पंचकूला में एक दिवसीय 24 वां जागरूकता कार्यक्रम में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप  निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को कहा कि यदि कोई भी नशा अच्छा होता तो माँ सबसे पहले कहती ले खा ले मेरे बच्चा। उन्होंने गीत, कविता, नारे आदि के माध्यम से भी विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि नशा शौंक बनकर आता है और जीवन के लिए शोक में परिवर्तित होकर जीवन का सुख चैन सब छीन लेता है।

 उन्होंने कहा यदि अच्छा जीवन जीना चाहते हो तो नशे को पहली बार में ही ना कहें और जीवन को सदैव खुशहाल बनाए। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ ग्रहण करवाई।  

https://propertyliquid.com